Thursday, 3 April 2008

बुरी रहेगी पहली छमाही: बेन बर्नांके

पहली छमाही अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए काफी खराब रहेगी। अमेरिकी फेड रिजर्व के अध्यक्ष बेन बर्नांके ने ऐसा कहा।

उन्होंने ‘मंदी’ शब्द का इस्तेमाल किए बिना कहा कि अगले कुछ महीने में अर्थव्यवस्था की तेजी में रुकावटें आएंगी। लेकिन दूसरी छमाही में हालत सुधरेंगे। वहीं बेन बर्नांके ने एक बार फिर महंगाई पर भी चिंता जताई है।

कल बर्नांके के बयान के बाद अमेरिकी बाजार में कमजोरी देखी गई। डाओ जोंस 45 अंक गिरकर 12,605 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डेक 1 अंक गिरकर 2,361 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी500 सूचकांक 2 अंक गिरकर 1,365 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: