Wednesday, 30 April 2008

शेयर बाज़ार कि अच्छी शुरुआत - April 30, 2008

भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुले हैं। बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.82 फीसदी की बढ़त है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, रिलायंस कम्युनिकेशन, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी के शेयर अच्छी बढ़त पर हैं। लेकिन सत्यम कम्प्यूटर्स, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, विप्रो और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर हैं।
आज निफ्टी 5,086 पर आधार हुआ न 5,289 पर रुका और बी एस ई सेंसेक्स 17,034 पर आधार हुआ और 17,791 पर रुका।

भारत-यूरोपीय संघ में होगा मुक्त व्यापार - April 30, 2008

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि ‘यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन’ (ईएफटीए) के सदस्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता अगले एक साल में हो जाएगा। इसमें स्विट्जरलैंड, नार्वे और आइसलैंड शामिल होंगे।

स्विट्जरलैंड के प्रतिनिधियों के साथ एक द्विपक्षीय बैठक में कमलनाथ ने कहा, “जनवरी में हमने ईएफटीए के सदस्य देशों के साथ मुक्त व्यापार के मुद्दे पर वार्ताएं शुरू करने के लिए समझौता किया था। ये वार्ताएं जल्दी ही पूरी होने वाली हैं। उम्मीद है कि अगले एक वर्ष के दौरान एफटीए के साथ मुक्त व्यापार समझौता हो जाएगा।”

स्विट्जरलैंड का 25 सदस्यों वाला व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल छह दिनों की भारत यात्रा पर है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डोरिस ल्यूथर्ड कर रहे हैं। वह स्विट्जरलैंड की संघीय परिषद के सदस्य और आर्थिक मामलों से संबंधित विभाग के प्रमुख हैं।

बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा, “हमारा देश भौगोलिक विशिष्टता और बौद्धिक क्षमता का आदर करता है। व्यापार समझौते में भी इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा।”

Tuesday, 29 April 2008

महंगाई बरकरार वित्तीय उपाए बेकार

रिज़र्व बैंक का कहना है कि महंगाई को रोकने के लीये भारत सरकार द्वारा किए गये उपाय बेकार है इनसे कुछ मदद मिलनी चाहिए परंतु अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के ऊँचे दामो से महंगाई का खतरा है।
बैंक के अनुसार देश में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर वित्तीय वर्ष के शुरू में 6।4 प्रतिशत से नरम पड़कर अक्टूबर तक घटकर 3।1 प्रतिशत पर आ गई लेकिन साल समाप्त होते-होते यह 7.4 प्रतिशत की ऊंचाई पर थी। ईंधन, प्राथमिक वस्तुओं और कुछ निर्मित उत्पादों के दाम बढ़ने से मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ा। फरवरी से मार्च 2008 के दौरान सीपीआई पर आधारित महंगाई की दर 5.5 से 7.9 प्रतिशत के दायरे में रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6.7 से 9.5 प्रतिशत के दायरे में थी। बहरहाल, थोक मूल्य सूचकांक के ताजा आंकड़ों के अनुसार मुद्रास्फीति की दर 12 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मामूली नरम पड़कर 7.3 रह गई थी।

शेयर बाज़ार में हलकी वृद्धि

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 14.84 अंक ऊपर 17,030.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5093.95 के स्तर पर 4.30 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में धातु क्षेत्र में तेजी है। पीएसयू और उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र में भी अच्छी खरीद है। बीएसई पर कोई भी सूचकांक गिरावट पर नहीं है। टाटा स्टील, हिंडाल्को, ओएनजीसी के शेयर सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा आगे हैं। लेकिन एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर हैं।

रूपी यू एस डॉलर के विरुद्ध 40.16 पर

भारतीय रूपी 28 अप्रैल को कमजोर अंत पर चार पैसे से 40.16/17 प्रति डॉलर पर ग्रीन्बैक के लीये तेल साफ करने वाला विश्वीय अधूरा तेल के मूल्य द्वारा निरंतर मांग पर समाप्त हुआ। व्यापारियो ने कहा कि बाज़ार 29 अप्रैल की वार्षिक ऋण निति जोकि आरक्षित बैंक और यू एस संघ आरक्षित 29-30 अप्रैल कि सभा से सावधान हो गई हैघरेलु ईकाई विस्तृत क्रमबद्ध 40.1 और 40.2150 पर दिन के दौरान आशाजनक नोट पर फ़िर से शुरू होने बाद अपने 40.12/13 अन्तिम बंद से 40.10/12 प्रति डॉलर पर आगे बढी

Monday, 28 April 2008

मौद्रिक नीति सख्त रहने की सम्भावना

मुम्बई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 29 अप्रैल की प्रस्तावित मौद्रिक समीक्षा नीति में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कड़े मौद्रिक उपायों की घोषणा कर सकती है।

इस संबंध में संकेत भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर वाई.वी.रेड्डी द्वारा सीआरआर में बढ़ोतरी की घोषणा के क्रम में ही दे दिए गए हैं। इससे पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक ने 17 अप्रैल को सीआरआर यानी नकद सुरक्षित अनुपात को दो चरणों में 7.50 फीसदी से बढ़ाकर आठ फीसदी तक करने की घोषणा की थी।

मौद्रिक समीक्षा-नीति के तहत कड़े उपायों की घोषणा का सीधा संबंध महंगाई से है। केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन (सीएसओ) से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 12 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश में महंगाई दर बढ़कर 7.33 फीसदी हो गई। यह बैंक द्वारा तय महंगाई दर की सीमा 5 फीसदी से 200 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है। 5 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान यह 7.14 फीसदी थी। जबकि 29 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान यह पिछले 41 महीनों के उच्चतम स्तर यानी 7.41 फीसदी की ऊंचाई तक चली गई थी।

बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष टी.एस. नारायणस्वामी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि फिलहाल हम ‘देखो और प्रतीक्षा करो’ की स्थिति में हैं। उनके मुताबिक महंगाई में वृद्धि गलत वित्तीय व प्रशासनिक नीतियों की वजह से हुई है। मौद्रिक नीतियों में बदलाव से महंगाई पर काबू नहीं किया जा सकता।

सम्भावित उपायों को लेकर कुछेक समीक्षक मानते हैं कि केंद्रीय बैंक अपनी इस बैठक में देश में मुद्रा की तरलता पर रोक थाम के लिए ‘रेपो रेट’ यानी ‘रिपरचेज रेट’ में में वृद्धि की घोषणा कर सकती है। नारायणस्वामी के अनुसार इस तरह की कोई भी वृद्धि सिर्फ प्रतीकात्मक और भावनात्मक होगी।

समीक्षक यह बताने से हिचक रहे हैं कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट में कितनी कटौती की घोषणा करेगा। कुछ समीक्षक दबी जुबान से इस बाबत संकेत दे रहे हैं कि रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की जा सकती है। मौजूदा रेपो व रिवर्स रेपो रेट क्रमशः 7.75 और छः फीसदी हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर बाई.वी. रेड्डी ने सीआरआर में बढ़ोतरी की घोषणा से पूर्व न्यूयॉर्क में कहा था कि देश में बढ़ रही महंगाई सचमुच बैंक के लिए चिंता का विषय है। हमारी धारणा थी कि महंगाई दर में मामूली तेजी आ सकती है लेकिन इसमें अनुमान से कहीं ज्यादा तेजी दर्ज की जा रही है।

मौद्रिक समीक्षा-नीति से पहले एसोचैम के अध्यक्ष वी.एन.धूत ने ऐसी दूरदर्शी मौद्रिक नीति की वकालत की है जिसमें निवेशकों के हितों के साथ-साथ वैश्विक मंदी की मार के नकारात्मक असर को प्रभावहीन करने लायक प्रावधान हों।

धूत के अनुसार भारतीय कम्पनियों को विदेशों में मौजूदा निवेश को कुल परिसम्पत्ति के 200 फीसदी से बढ़ाकर 250 फीसदी तक करने की अनुमति सरकार को देनी चाहिए। पूंजी के अंतप्रवाह का देश की आधारभूत संरचनाओं के विकास में इस्तेमाल हो ताकि देश में मुद्रा की तरलता व्यावहारिक स्तर पर आ सके।

सेंसेक्स-निफ्टी में घटबढ़ जारी

विदेशी शेयर बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बाद बढ़त पर खुले भारतीय शेयर बाजार में उतारचढ़ाव का सिलसिला चल रहा है। कुछ समय गिरावट में बिताने के बाद अब शेयर बाजार में मामूली घटबढ़ है। इस समय सेंसेक्स 10 अंक नीचे और निफ्टी 3 अंक ऊपर है। बीएसई पर मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक आधे फीसदी से ज्यादा की तेजी पर हैं।

इस समय उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा, पीएसयू क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की तेजी में हैं। इसके अलावा अचल सम्पत्ति, तकनीकी, फार्मा क्षेत्रों में भी अच्छी खरीद है। लेकिन पूंजीगत वस्तु, आईटी, ऊर्जा और तेल व गैस क्षेत्र की गिरावट बाजार को आगे बढ़ने से रोक रही है।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशन, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयर में बढ़त है। लेकिन सिप्ला, टाटा स्टील, विप्रो, मारुति सुजुकी और हिंडाल्को के शेयर सबसे ज्यादा गिरे हैं।

सुबह 12:03 बजे (सेंसेक्स नीचे लेकिन निफ्टी ऊपर)

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 17,115.43 के स्तर पर 10.55 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5,115.45 के स्तर पर 3.75 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों में तेजी

सुबह के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली है। निक्केई एक फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स और ताइवान के सूचकांक में आधे फीसदी और कोरिया के सूचकांक में मामूली तेजी है।

Friday, 25 April 2008

बाजारः 17,000 के ऊपर सेंसेक्स बंद


इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। महंगाई दर में इजाफे को दरकिनार करते हुए मुम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 17, 000 के स्तर को फिर पार कर लिया। मजबूत कारोबार करते हुए सेंसेक्स 388 अंक उपर 17,110 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं, वहीं राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी भी 110 अंक उपर 5110 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं मझोले शेयर का सूचकांक 2.4 फीसदी उठा और छोटे शेयरों के सूचकांक में भी 2.3 फीसदी की बढ़त रही। कारोबार में मजबूती लाने वाले बैंकिंग क्षेत्र का सूचकांक 6.7 %, धातु क्षेत्र का सूचकांक 7.5 % और अचल सम्पत्ति क्षेत्र का सूचकांक 6.7% फीसदी ऊपर चढ़कर बंद हुआ।

आज बढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील (12%), नाल्को (5.5%), यूनिटेक (7.4%), डीएलएफ (2.8%), आईसीआईसीआई (9%), पीएनबी (5.5%) तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि बढ़ने वाले शेयरों की संख्या कुल गिरने वाले 692 शेयरों की तुलना में 542 ही रही।

17,000 के पार सेंसेक्स (02.15बजे)

पिछले दो-तीन महीनों में सेंसेक्स अपने 15, 000 के स्तर से वापस उभरते हुए 17,000 के स्तर को छूने में कामयाब रहा है, और लगातार इसी स्तर के आस-पास बने रहने की कोशिश पर नजर आ रहा है। इस वक्त सेंसेक्स 281 अंक उपर 17,003 पर और निफ्टी 85 अंक उपर 5093 के स्तर पर बना हुआ है।

सेंसेक्सः 200 अंक की बढ़त (02.00 बजे)

सुबह के कारोबारी सत्र में तेजी से कारोबार की शुरुआत करने के साथ ही इस वक्त भी बाजार 200 अंकों की बढ़त को बनाए हुए है। फिलहाल सेंसेक्स 202 अंक उपर 16,924 के स्तर पर और निफ्टी 58 अंक उपर 5058 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, रिलायंस कम्यूनिकेशन्स, विप्रो, एसबीआई बैंक, सत्यम कम्पयूटर्स, सिप्ला, ओएनजीसी, चम्बल फर्टीलाइजर्स शामिल है। वहीं, गिरने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएटस, मारुति सुजुकी, डीएलएफ लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड शामिल है।

इस वक्त बाजार को मजबूती देने वाले बैंकिंग और तकनीकी क्षेत्र के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, वहीं धातु क्षेत्र के शेयर भी एक फीसदी की बढ़त बनाए रखने में कामयाब हो रहे है। हालांकि आज आए महंगाई दरों के आकंड़ों के बाद बाजार थोड़ा कमजोर जरुर हुआ, लेकिन तुरंत ही संभल गया।

महंगाई दर से अछूता बाजार (12.45 बजे)

12 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते के लिए आज आए महंगाई दरों ने बाजार को खासा प्रभावित नहीं किया। महंगाई दर को 7.38 फीसदी अनुमानित करने वाले बाजार में इस वक्त भी 116 अंकों की तेजी जारी है और सेंसेक्स 16,837 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 35 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है और यह 5044 के स्तर पर खड़ा है।

तकनीकी, बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में 1 से 2 फीसदी की बढ़ोतरी, वाहन और धातु क्षेत्र के शेयर भी आधी फीसदी की बढ़त बनाए हुए है। अचल सम्पत्ति, आईटी, धातु और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों पर दबाव है और इन क्षेत्रों के शेयरों में आधी फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

बाजार की चाल में तेजी (11.00 बजे)

हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन में शेयर बाजार का शुरुआती उछाल 150 अंक से उपर बढ़कर 180 अंक की छलांग लगा चुका है। फिलहाल मुम्बई शेयर बाजारा का सेंसेक्स एक फीसदी उपर 16,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी में भी 61 अंक की बढ़त देखी जा रही है, और यह 5061 के कारोबारी स्तर पर बरकारर है।

बाजार को मजबूती देने वाले टेलीकॉम क्षेत्र के शेयर आज उम्मीद से बेहतर कारोबार कर रहे है। भारती एयरटेल 6.4 % उपर, रिलायसं कम्यूनिकेशन्स 5 % और आइडिया सेल्युलर 4 % उपर कारोबार कर रहे है।

इस वक्त मिड कैप और स्मॉल कैप सूचकांक में भी आधे से एक फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। विप्रो और एचडीएफसी के शेयरों में भी एक फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। बैंकिंग और उपभोक्ता टिकाउ क्षेत्र के शेयरों भी 1 से 2 % की तेजी में चल रहे है। आज गिरने वाले शेयरों में डीएलेफ, मारुति सुजुकी, जयप्रकाश एसोसिएटश, मारुति सुजुकी और अम्बुजा सीमेंट शामिल है। उर्जा और अचल सम्पत्ति क्षेत्र के शेयरों में थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है।

अमेरिकी बाजारों में तेजी

अमेरिकी बाजार में कल तेजी देखी गई। निवेश तथा उपभोक्‍ता शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। मेरिल लिंच के शेयर सबसे तेज चढ़े। फोर्ड मोर्टस ने पहली तिमाही में अच्‍छे नतीजे देने से इसके शेयर में तेजी देखी गई।

डॉलर में मजबूती और कच्‍चे तेल में नरमी की वजह से बाजार में यह मजबूती आई है। सूचकांक की बात करें तो डाओ जोंस 86 अंक चढ़ा। नैस्‍डेक में एक प्रतिशत की बढ़त हुई जबकि एसएंडपी इंडेक्‍स आधा प्रतिशत चढ़ा।

एशियाई बाजारों में तेजी

आज एशियाई बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निक्‍की में डेढ़ प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है। इसी तरह स्‍ट्रेट टाइम्‍स में एक फीसदी तथा कॉस्‍पी सवा प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। ताइवान में भी आधा प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

Thursday, 24 April 2008

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

बाजारः लगातार सुधरने की कोशिश (11.15 बजे)

आज कारोबारी सत्र के शुरुआत बाजार में जो तेजी देखी गई, वह अब धीरे-धीरे ढलता दिख रहा है। इस वक्त भी आधी फीसदी की मजबूती के साथ 70 अंकों की बढ़त दिखाता हुआ सेंसेक्स 16768 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी भी 13 अंक उपर 5036 के स्तर पर मजबूती बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।

इस महीने के वायदा कारोबार के आखिरी दिन के मद्देनजर भी आज मझोले शेयर के सूचकांक मिड कैप और छोटे शेयरों के सूचकांक स्मॉल कैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।हालांकि पूंजीगत वस्तु क्षेत्र के शेयरों पर मुनाफावसूली का दबाव देखा जा रहा है, लेकिन अचल सम्पत्ति क्षेत्र और तकनीकि क्षेत्रों के शेयरों में 1 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल रही है।

बढ़त बनाए रखने वाले शेयरों में लगभग 794 शेयर देखे जा रहे है, जिसमें जेपी एसोसिएट्स (3 %), भारती एयरटेल (2.5%), इंडियाबुल्स (7% उपर), एचडीएफसी (2%), रिलायंस पेट्रोलियम (4.6%) शामिल है। वहीं घटने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस लिमिटेड, एसीसी लिमिटेड एक से 2 फीसदी की गिरावट दिखा रहे है।



150 अंक की बढ़त के साथ खुला बाजार (09.57 बजे)

एशियाई बाजारों की मजबूती का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला, और यह तेजी के साथ आधी फीसदी के उछाल पर खुला। आज बाजार खुलते ही मुम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 145 अंक उपर 16844 के स्तर पर खुला। वहीं राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी भी 42 अंक उपर 5064 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


कल के मुकाबले आज भी अचल सम्पत्ति क्षेत्र के शेयर एक फीसदी की बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। वहीं, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन (ऑटो) क्षेत्र के शेयरों में 1 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल रही है। लेकिन धातु और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

मझोले शेयर के सूचकांक में एक फीसदी का इजाफा देखने को मिला, वहीं 371 कम्पनियों में तेजी देखने को मिल रही है, और उनकी तुलना में महज 57 कम्पनियों के शेयरों में गिरावट की दिशा है। बढ़ने वाले शेयरों में एलएंडटी, इंफोसिस, नाल्को, आईएफसीआई, जेपी एसोसिएट्स, टाटा स्टील, सत्यम में 1 से 2 फीसदी की बढ़त देखी गई।कल घोषित हुए पोलरसिस के नतीजों का असर कम्पनी के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है, और यह लगभग 7 फीसदी के गिरावट पर कारोबार कर रही है।

एशियाई बाजार

कल के कारोबारी सत्र के द्वितीय चरण में गिरावट से उभरने वाले एशियाई बाजारों में आज कुछ मजबूती देखने को मिली। जापान का निक्केई .38 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 23 अंक ऊपर 13602 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हैंग शेंग भी 2 प्रतिशत के उछाल के साथ 400 अंक ऊपर 25,689 के स्तर पर मजबूत स्थिति में नजर रहा है।


वहीं, सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स एक फीसदी की बढ़त बनाए हुए 23 अंक ऊपर 3217 के स्तर पर और कॉस्पी तकरीबन 1 अंक उपर 18021 के स्तर पर बाजार में बढ़त दिखा रहा है। लेकिन ताइवान में कारोबार हल्की गिरावट दिखाते हुए 14 अंक नीचे 8993 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शंघाई शेयर बाजार करीब 10 प्रतिशत उछला

शंघाई चीन का शेयर बाजार गुरुवार को शुरूआती सौदे में ही करीब 10 प्रतिशत बढ़ गया। यह बढ़ोतरी चीनी सरकार द्वारा शेयर खरीद-बिक्री पर टैक्स घटाए जाने के कारण हुई।

चीनी सरकार का यह कदम शेयर बाजार को समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।

शंघाई का बेंचमार्क इंडेक्सशंघाई कम्पोजिटसुबह के सौदे में ही 9.6 प्रतिशत बढ़ कर 3,593.2 पर पहुंच गया। कई हफ्तों से बाजार के लिए अच्छी खबर के इंतजार में हाथ रोक कर बैठे निवेशकों ने जम कर खरीदारी की जिसकी वजह से चीनी बाजार में यह अभूतपूर्व तेजी आई। बाद में बाजार थोड़ा धीमा हो कर 7. 2 प्रतिशत बढ़ोतरी पर गया।

चीनी सरकार ने बुधवार देर रात घोषणा की थी कि वह शेयर सौदों पर सौदा टैक्स 0.3 प्रतिशत से कम कर 0.1 प्रतिशत कर रही है। आज गुरुवार से यह नयी टैक्स दर लागू हो गई। पिछले साल जब चीन के शेयरों की कीमत बहुत बढ़ने लगी थी तब टैक्स दर में बढ़ोतरी कर दी गई थी।

पिछ्ले कुछ अर्से से शंघाई शेयर बाजार बुरी तरह मार झेल रहा था। पिछले कुछ हफ्तों में यह मार्च 2007 के स्तर तक गिर गया था।

अरविंद मिल्सः अगला लक्ष्य 70 रुपए

मॉडर्न शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के अनिल मंघनानी का मानना है कि अरविंद मिल्स का लक्ष्य मूल्य 70 रुपए है।

मंघनानी ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि, “ज्यादातर मझोले छोटे शेयर अब भी अपने पुराने स्तर को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अगर अरविंद मिल्स 57 रुपए के ऊपर बंद होता है तो अगला लक्ष्य इसमें 70 रुपए का होगा।

146 पॉइंट की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स

मुंबई : दुनिया के बाजारों में मजबूत रुख के बीच फंडों द्वारा खास शेयरों में खरीदारी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 146 पॉइंट की तेजी के साथ खुला।

बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कल 85.83 पॉइंट की गिरावट आई थी, वह गुरुवार को कारोबार के शुरुआती पांच मिनटों में 145.98 पॉइंट की तेजी के साथ 16844.02 पर जा पहुंचा।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.90 पॉइंट की तेजी के साथ 5072.70 पर जा पहुंचा। सेंसेक्स की तेजी में मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति उद्योग के शेयरों का योगदान था।

Wednesday, 23 April 2008

अमेरिकी बाजार गिरकर बंद

अमेरिकी बाजारों में भी कल गिरावट देखने को मिली। कच्चे तेल में तेजी तथा कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे नहीं आने की आशंका की वजह से यह गिरावट आई है।

बैंकों, हेल्थकेयर और उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों पर इस गिरावट का असर देखा जा रहा है। चिप बनाने वाली कंपनी टेक्सास इन्ट्रूमेंट का मुनाफा अनुमान से कम रहने उम्मीद है। यूनाइटेड हेल् ग्रुप में गिरावट देखी गई। बढ़ने वाले शेयरों में सिर्फ ऊर्जा क्षेत्र के शेयर थे।

कल डाओ जोंस 100 अंक गिरकर बंद हुआ। नैस्डेक में एक प्रतिशत की नरमी रही और एसएंडपी इंडेक् पौने एक प्रतिशत की गिरावट पर बंद हुआ।

शेयर बाजारः सेंसेक्स में गिरावट

बाजारः 100 अंकों से ज्यादा लुढ़का (11.00 बजे)

आज सुबह कारोबारी सत्र के शुरु होते ही मुम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक एक महीने की सबसे ज्यादा उंचाई के स्तर 16871 के स्तर को भले ही छू गया, लेकिन इस पर कायम नहीं रह पाया। इस वक्त सूचकांक सेंसेक्स 124 अंक नीचे 16659 और निफ्टी भी 5018 के स्तर पर 30 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।

अचल सम्पत्ति क्षेत्र के शेयरों अभी भी डेढ़ फीसदी की बढ़त बनाए रखने में कामयाब है, लेकिन आईटी, वाहन और तकनीकी क्षेत्र के शेयर आधे फीसदी की बढ़त को भी बनाए रखने में नाकाम नजर रहे है।

सेंसेक्स में मामूली गिरावट (10.30 बजे)

फिलहाल सेंसेक्स में एक चौथाई नुकसान देखने को मिल रहा है। हल्की बढ़त पर खुलने के बाद अब शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स में 36 अंकों की गिरावट देखने को मिली है, और यह फिलहाल 16747 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी भी 2 अंक नीचे 5047 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिल रही है।

फिलहाल विप्रो जहां 2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है, वहीं इंफोसिस, टीसीएस और डीएलएफ भी डेढ़ फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे है। टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और हिंडाल्को में 1 से 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

कमजोर नजर आने वाले क्षेत्रों में धातु, उपभोक्ता टिकाऊ और बैंकिंग क्षेत्र के शेयर शामिल है, जहां आधे से दो फीसदी का घटाव देखने को मिल रहा है।

09:57 बजे

विदेशी बाजारों से मिलने वाले संकेतों के मद्देनजर आज कारोबारी सत्र में शुरु होते ही मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। हालांकि कच्चे तेल में तेजी और कमजोर डॉलर के नतीजों से विदेशी बाजार में गिरावट देखने को मिली, वहीं मुम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40 अंकों की बढ़त के साथ 16824 के स्तर पर खुला और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी भी 0.4 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 19 अंक ऊपर चढ़ा और 5069 के स्तर पर कारोबार करना शुरु किया

आज के कारोबारी सत्र में सभी क्षेत्रों के सूचकांक बढ़त लिए नजर रहे है। अचल सम्पत्ति क्षेत्र के शेयरों में लगभग दो फीसदी की बढ़ते देखने को मिली, वहीं उर्जा, पूंजीगत वस्तु, तेल एवं गैस में भी तकरीबन एक फीसदी की बढ़त देखी जा रही है।

बढ़ने वाले शेयरों में आर्किड केमिकल्स, इस्पात, जेपी हाइड्रो, आइडिया सेल्युलर, यूनिटेक, इंडिया बुल्स, डीएलएफ, बजाज हिन्दुस्तान शामिल है।

एशियाई बाजार

कल थोड़ी गिरावट देखने के बाद आज एशियाई बाजारों में मिला-जुला शुरुआती कारोबार देखने को मिला। जापान के निक्केई में .69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। निक्केई लगभग 93 अंकों की बढ़त के साथ 13,640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी तरफ, हांगकांग का हैंग शेंग भी 145 अंकों की बढ़त दिखाते हुए 13,640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स भी .44 प्रतिशत उपर की बढ़ोत्तरी दिखाते हुए 3,201 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान में कारोबार बिल्कुल सपाट दिख रहा है, और सिओल में 16 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह फिलहाल 1,804 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजारों में आज गिरावट का माहौल है। निक्‍की और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में गिरावट देखी जा रही है।

ताइवान के बाजार में एक प्रतिशत की गिरावट पर कारोबार हो रहा है। हालांकि कॉस्‍पी में आधे प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

Tuesday, 22 April 2008

उथल पुथल के बीच बंद हुआ बाजार

दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद मुम्बई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 43 अंकों की बढ़त दिखाते हुए 16, 739 पर बंद हुआ, वहीं राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 12 अंक उपर 5049 के स्तर पर बंद हुआ।

आज पूरे दिनभर के कारोबार में चुनिंदा स्टॉकों में खरीदारी देखी गई, और मझोले शेयर का सूचकांक मिड कैप सूचकांक भी 0.5 फीसदी उपर बढ़त बनाकर बंद हुआ। आज बाजार को मजबूती देने वाले अचल सम्पत्ति क्षेत्र के शेयर में तीन फीसदी की बढ़त और पूंजीगत वस्तु के शेयरों में 2 फीसदी का इजाफा देखने को मिला।

दूसरी तरफ, टीसीएस के नतीजों से निराश निवेशकों की प्रतिक्रिया की पूरे सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के शेयरों में देखने को मिली और आईटी सूचकांक 5 फीसदी नीचे गिरकर बंद हुआ। देखा जाए, तो केवल टीसीएस कम्पनी के शेयर में 10.5 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई, वहीं विप्रो के शेयर भी 5 फीसदी से नीचे फिसलकर बंद हुए।

आज बाजार को मजबूती देने वाले शेयरों में भेल 6 फीसदी उपर, नाल्को और एचडीएफसी 4 फीसदी उपर, यूनिटेक और आइडिया 6 फीसदी उपर, सत्यम 5 फीसदी उपर, डीएलएफ और सेल के शेयरों में 3 प्रतिशत का इजाफा देखा गया। आज घोषित किए गए नतीजों के बाद भी रैनबैक्सी के शेयरों में बढ़ते देखने को नहीं मिली।

बाजार में हल्की खरीदारी (02.00 बजे)

दोपहर में कारोबारी सत्र में थोड़ी देर सुस्ती रहने के बाद अब बाजार में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। इस समय मुम्बई शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स और राष्ट्रीय शेयर बाजार के निफ्टी में आधी फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

दायरे में घूमता हुआ सेंसेक्स 68 अंक उपर 16808 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी भी 22 अंक उपर 5059 पर कारोबार करता नजर रहा है। बढ़ने वाले शेयरों में भेल, डीएलएफ लिमिटेड, जयप्रकाश एसोसिएटस, सिपला और आईसीआईसीआई बैंक शामिल है। वहीं गिरावट की तरफ बढ़ने वाले शेयरों में शामिल टीसीएस और विप्रो भी 9 और 5 फीसदी तक लुढ़क गए हैं।

बाजारः सुस्त कारोबार (01.00 बजे)

आज कारोबारी सत्र के शुरुआती दौर में अंतर्राष्ट्रीय बाजार से अच्छे संकेत मिलने के बावजूद बाजार महज हल्की गिरावट के साथ खुला था, और फिलहाल बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स फिलहाल 27 अंक उपर 16,767 के स्तर पर कारोबार करता दिखता रहा है, वहीं राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी भी 10 अंक उपर 5047 पर कारोबार करते हुए 5000 के स्तर को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।

इस समय बाजार में लगभग 700 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं 530 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, मझोले शेयरों के सूचकांक मिड कैप में सुबह के सत्र जितनी तेजी देखने को नहीं मिल रही है, लेकिन स्मॉल कैप अभी भी बढ़त बनाए हुए कारोबार कर रहे है।

अचल सम्पत्ति क्षेत्र के शेयरों में 2 फीसदी, धातु, पूंजीगत वस्तु और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में 1 फीसदी की बढ़त ने बाजार को मजबूती दी है। उर्जा और फार्मा क्षेत्र के शेयरों में मामूली बढ़त देखी जा रही है। कल आए नतीजों के बाद अब टीसीएस के शेयरों पर लगभग 10 फीसदी के घाटे की मार पड़ी है। सत्यम और विप्रो के शेयर भी नुकसान में चल रहे है।

एशियाई बाजारों में गिरावट

आज एशियाई बाजारों में गिरावट का माहौल नजर रहा है। स्ट्रेट टाइम एक प्रतिशत की गिरावट दिखा रहा है। यही कुछ हाल कॉस्पो और ताइवान के शेयर बाजार का है।

कॉस्पी में एक चौथाई की गिरावट देखी जा रही है। ताइवान में आधे प्रतिशत की गिरावट पर कारोबार हो रहा है।

हल्की गिरावट पर खुले शेयर बाजार

विदेशी बाजारों से कुछ सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद कल कम्पनियों के घोषित हुए नतीजों का असर मुम्बई शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला। मुम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी खुलते ही लुढ़का और यह 65 अंक नीचे 16,674 के स्तर पर टिका है,वहीं राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी भी 16 अंक ऊपर पर 5020 कारोबार करता नजर रहा है।

09:57 बजे

कल आए रिलायसं इंडस्ट्रीज और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के नतीजों का असर भी शेयर बाजार ने पूरी तरह प्रतिक्रिया दी है। टीसीएस के शेयर में 6.5 प्रतिशत की गिरावट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली रही है। वहीं, दूसरी तरफ आईटी क्षेत्र के शेयर 2.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं, वाहन और धातु क्षेत्र के शेयरों में भी 0.5 प्रतिशत की गिरवट देखी जा रही है।

हालांकि मिड कैप इंडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। विप्रो 2.5 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक भी 2 फीसदी और सत्यम भी 1.5 नीचे कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजार

कल के मुकाबले आज एशियाई बाजार आज कुछ कमजोर नजर रहे है। जापान के निक्केई में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 153 अंक नीचे फिसलकर 13,542 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी तरफ, हांगकांग का हैंग शेंग भी 245 अंक नीचे खिसककर 24,476 पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 13 अंकों की गिरावट देखी गई, वहीं ताइवान भी 61 अंक नीचे फिसला है और 3,157 के स्तर पर आकर ठहरा है। 1, 791 पर टिके सिओल में भी तकरीबन 9 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला, इसका असर आज एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला। 4 दिनों के अच्छे कारोबार के बाद सोमवार को अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल दिखा।

बैंक आफ अमेरिका के खराब प्रदर्शन तथा नेशनल सिटी कॉरर्पोरेशन के लाभांश घटाने की वजह से बाजार कमजोर पड़ गए।

कच्चे तेल में तेजी की वजह से जहां एनर्जी शेयर में तेजी रहीं, वहीं एयरलाइन कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट देखी गए। तिमाही के अच्छे नतीजे आने की संभावना की वजह से एप्प् के शेयर में तेजी देखी गए। जहां तक सूचकांक की बात करें तो नैस्डेक 24 अंक गिरकर बंद हुआ। डाओ जोंस पुराने स्तर पर ही बंद हुआ।

Monday, 21 April 2008

शेयर बाजार तय करेंगे सोने का रुख

नई दिल्ली। विभिन्न वित्तीय संस्थानों कपंनियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2007-08 के लिए जारी किए जाने वाले वार्षिक परिणामों के मद्देनजर शेयर बाजार और डॉलर की चाल पर सोना का रुख निर्भर करेगा।

कॉमोडिटी विशेषज्ञ मीनाक्षी शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि, “बीते सप्ताह भी सोने की कीमतों को मुख्यतया पूंजी बाजारों से मिले संकेतों पर ही निर्भर रहना पड़ा।

वहीं एक तरह जहां अमेरिका के अग्रणी वित्तीय संस्थानसिटीग्रुपके द्वारा वर्ष 2007-08 के प्रथम तिमाही के परिणामों से इस बात की पुष्टि हुई कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर से अभी भी सबप्राइम संकट के बादल छंटे नहीं हैं, वहीं सप्ताह के उत्तरार्ध में प्रकाशित वित्तीय परिणामों आर्थिक आंकड़ों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रौनक फिर लौटने के संकेत मिले।

वित्तीय संस्थानों से मिले नकारात्मक संकेतों की वजह से डॉलर में गिरावट आई और सोना चढ़ा। लेकिन पूंजी बाजारों और मजबूत आर्थिक आंकड़ों के मद्देनजर डॉलर को मिले सहारे की वजह से सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सोने को गोता लगाना पड़ा।

तकनीकी समीक्षक आने वाले सप्ताह के लिए सोने में 905 और 950 डालर प्रति औंस की मजबूती और कड़ी प्रतिस्पार्धात्मक स्तर मानकर चल रहे हैं। निवेशकों को महीने के अंत मेंफेडरल रिजर्वकी प्रस्तावित बैठक के साथ-साथ सप्ताह के दौरान जारी होने वाले अन्य आंकड़ों का भी बेसब्री से इंतजार होगा।

न्यूयार्क के मर्केटाइल एक्सचेंज (नाइमेक्स) में क्रूड मई वायदा 117 डालर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में आज सोना का जून वायदा 33 रुपये की तेजी से 11,855 रुपये प्रति दस ग्राम खुला और 11,828-11,874 रुपये प्रति दस ग्राम के बीच कारोबार करते हुए अंतत: 18 रुपये मजबूत होकर 11,840 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ।

वहीं, चांदी का मई वायदा 77 रुपये की मजबूती से 23,260 रुपये प्रति किलो खुला और 23,201-23,336 रुपये प्रति किलो के बीच कारोबार करते हुए अंतत: 32 रुपये बढ़कर बंद हुआ। उधर, दिल्ली सर्राफा बाजार में सप्ताहांत सोना (999) 325 रुपये गिरकर 12,060 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ। चांदी भी 600 रुपये टूटकर 23,600 रुपये प्रति किलो बंद हुई।

एशियाई बाजार बढ़त पर

आज एशियाई बाजार बढ़त पर चल रहे हैं। निक्‍की में डेढ़ प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। इसी तरह स्‍ट्रेट टाइम्‍स में डेढ़ प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार चल रहा है।

कुछ यही हाल कॉस्‍पी में देखा जा रहा है। ताईवान के बाजार में आधे प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है।

अमेरिकी बाजार में तेजी रही

एशियाई बाजार अच्छा कारोबार कर रहे हैं। इन बाजारों को अमेरिकी बाजारों का अच्छा समर्थन मिला। शुक्रवार को सिटी ग्रुप, गूगल और जेराक् ने अच्छे नतीजे घोषित किए, जिसके परिणाम स्वरूप नैस्डेक ढ़ाई प्रतिशत और डाओ जोंस 228 अंक चढ़ा है। वहीं एसएंडपी इंडेक् 2 प्रतिशत चढ़ा है।

तेजी पर खुला शेयर बाजार

कारोबार के शुरुआती दौर में मजबूती दिखा रहे मुम्बई शेयर बाजार का सूचकांक बीएसई फिलहाल 242 अंकों की बढ़त पर 16723 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी शिखर से कुछ लेकिन 75 अंकों की बढ़त लेकर 5033 कारोबार कर रहा है।

आज बाजार खुलते ही पूंजीगत वस्तु, तकनीकि और धातु क्षेत्र के शेयर दो से ढाई फीसदी की बढ़त पर कारोबार करते दिखे, वहीं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), अचल सम्पत्ति और उर्जा क्षेत्र, तेल एवं गैस और उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र के शेयरों में भी तकरीबन 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) में बढ़त लाने में इस समय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के शेयर 2 फीसदी से उपरी बढ़त पर कारोबार कर रहे है। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के शेयरों में विप्रो- 2 फीसदी और सत्यम कम्पयूटर्स भी दो फीसदी की बढ़त दिखा रहे है।

बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में एक्सिस बैंक, इलाहाबाद बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई बैंक के शेयरों में लगभग एक फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि घटने वाले शेयरों में पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसिस बैंक और एसबीआई बैंक शामिल है।

09:57 बजे

एशियाई बाजारों में तेजी का असर आज मुम्बई शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। मुम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स खुलते ही तेजी से उछला और लगभग 200 अंकों की बढ़त के साथ 16678 के आस-पास कारोबार कर रहा है, वहीं राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 78 अंक ऊपर 5,021 पर कारोबार करता नजर रहा है।


हाल ही में रिर्जव बैंक द्वारा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में आधा प्रतिशत की वृद्धि का असर बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में देखने को मिला। बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में एसबीआई बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों आज बढ़त कारोबार करते नजर आए। जापान का निक्केई लगभग 2 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 221 अंक बढ़कर 13, 697 पर कारोबार कर रहा है।


वहीं ताइवान 40 अंकों की बढ़त पर 9,115 पर कारोबार दिखा, स्ट्रेट टाइम्स 2 फीसदी उपर और सिओल में भी 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ, हांगकांग के हैंग शेंग भी 568 अंकों की बढ़त बनाकर 24, 766 पर कारोबार कर रहा था।

सेबी के आगे मर्चेंट बैंकर नहीं कर पाएंगे मनमानी

मुंबई: शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी आईपीओ लाने वाले मर्चेंट बैंकरों पर नकेल कसने की तैयारी कर रहा है। कंपनियां आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकरों को नियुक्त करती हैं और वही निवेशकों तक इसे लेकर आते हैं। सेबी वायदा बाजार के लिए एक्सचेंज शुरू करने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रहा है। वह छोटे और मझोली कंपनियों के शेयरों में कारोबार के लिए प्लैटफॉर्म मुहैया कराने के बारे में भी सोच रहा है।

सेबी का इरादा आईपीओ की प्रक्रिया को और बेहतर करने का है। संस्था के चेयरमैन सी बी भावे ने ईटी को बताया कि रियल एस्टेट म्यूचुअल फंड को लेकर नए नियम जल्द ही जारी किए जाएंगे। सेबी अब मर्चेंट बैंकरों के आईपीओ लाने की प्रक्रिया पर नजर रखेगा। खासतौर पर इश्यू जारी करने के बाद की जिम्मेदारी मर्चेंट बैंकरों ने कैसे निभाईं, इस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जो मर्चेंट बैंकर बार-बार गलती करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। सेबी यह देखेगा कि आईपीओ के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों की बची हुई रकम वक्त पर रीफंड हुई या नहीं। शेयरों के एलॉटमेंट को लेकर भी सेबी सख्ती बरतने के मूड में है। प्राइमरी मार्केट कमेटी ने अंडर-राइटिंग को जरूरी बनाने का भी प्रस्ताव रखा है, जिस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

सेबी हफ्ते भर में आईपीओ की प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में भी काम कर रहा है। अगर यह हुआ तो आईपीओ के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों का पैसा तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त तक फंसा नहीं रहेगा। भावे ने कहा कि संस्थागत निवेशकों को भी आईपीओ के लिए बोली लगाने पर पूरे पैसे देने चाहिए। फिलहाल, संस्थागत निवेशक जितने शेयरों की बोली लगाते हैं, शुरू में वो उसका दस फीसदी हिस्सा ही जमा कराते हैं। भावे ने यह भी कहा कि सेबी का आरबीआई और इरडा से कोई टकराव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुदा वायदा सौदे के लिए आरबीआई और सेबी को मिलकर काम करना चाहिए।

Saturday, 19 April 2008

अमेरिकी बाजारों में तेजी रही

शुक्रवार अमेरिकी शेयर बाजारों के लिए बेहतरीन दिन रहा। कल यहां नैस्डेक ढाई प्रतिशत और डाओ जोंस डेढ़ प्रतिशत से ज्यादा ऊपर बंद हुए। कल की तेजी में गूगल का बड़ा हाथ रहा और इसका शेयर 20 फीसदी बढ़ा। कम्पनी के गुरुवार को आए तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे थे। सिटीग्रुप का शेयर खराब नतीजों के बावजूद, इस घोषणा की वजह से कि वो 9,500 नौकरियां खत्म करेगा, ऊपर बंद हुआ।

डाओ जोंस 12,849.36 के स्तर पर 228.87 अंक ऊपर और नैस्डेक 2,402.97 के स्तर पर 61.14 अंक ऊपर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक में यह तेजी 27.69 अंकों की रही और यह 1,393.25 के स्तर पर बंद हुआ।

इंडियाबुल्स का फ्रांसीसी बीमा कम्पनी से करार

मुम्बई। वित्तीय संस्थान इंडियाबुल्स फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड ने देश में बीमा कारोबार में उतरने के लिए फ्रांस की ‘सोसाइटे जनरेल’ की सहायक बीमा कम्पनी ‘सोगेकॉप’ के साथ 300 करोड़ रुपए के निवेश से बीमा कम्पनी स्थापित की है।

कम्पनी ने आज यहां बताया कि नई कम्पनी का नाम ‘इंडियाबुल्स सोसाइटे जनरेल लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड’ होगा। इसमें इंडियाबुल्स की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। शुरुआत में कम्पनी में 300 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगें।

कम्पनी ने सम्भावना जताई है कि इस वर्ष के अंत तक नई कम्पनी कारोबार शुरू कर देगी।

इंडियाबुल्स ने कुछ समय पहले यह संयुक्त कम्पनी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमति ली थी। हालांकि अभी नई कम्पनी को बीमा नियामक ‘आईआरडीए’ से अनुमोदन लेना बाकी है।

Friday, 18 April 2008

थॉमसन द्वारा रॉयटर्स का अधिग्रहण पूरा

लंदन। थॉमसन कॉर्पोरेशनने रॉयटर्स ग्रुप की पब्लिक लिमिटेड कम्पनी के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है और अधिग्रहण के बाद कम्पनी का नामथॉमसन रॉयटर्सहो गया है।

रॉयटर्स ग्रुप वित्तीय, कानूनी, कराधान, लेखा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं मीडिया क्षेत्र के पेशेवरों और कारोबारियों के लिए सूचना का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता रहा है। गुरुवार से ही अधिग्रहण के इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू मान लिया गया है और टोरंटो, न्यूयॉर्क एवं लंदन के शेयर बाजारों में इस नई कम्पनी के शेयरों का कारोबार शुरू हो गया है। इसे एसएंडपी/टीएसएक्स और एफटीएसई 100 यूके सूचकांकों में भी शामिल किया जाएगा।

नई कम्पनी, जिसके 93 देशों में 50 हजार से अधिक कर्मचारी हैं, द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अगले एक साल में कम्पनी 50 करोड़ डॉलर के अपने शेयरों को फिर से खरीदेगी। थॉमसन रॉयटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थॉमस एच.ग्लोसर ने कहा, “हम अपनी वित्तीय क्षमता को और मजबूत करने के लिए अपने शेयरों को फिर से खरीदना चाहते हैं। हम अपनी शेयरहोल्डिंग क्षमता बढ़ाने पर खास ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

पीएलआर में बदलाव की उम्मीद कम

नई दिल्ली। देश के विभिन्न बैंक फिलहाल महीने के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा की जाने वाली मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा से पहले प्रमुख ऋण दरों (पीएलआर) में किसी तरह के बदलाव की सम्भावना से इंकार कर रहे हैं।

बाजार में हालांकि इस बात की चर्चा है कि रिजर्व बैंक द्वारा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 50 बेसिस अंक की बढ़ोतरी के मद्देनजर विभिन्न बैंक मुख्य ऋण दरों (पीएलआर) में बदलाव की घोषणा कर सकते हैं।

रिजर्व बैंक की सीआरआर में वृद्धि की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक एम.वी. नायर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि फिलहाल हम मौद्रिक समीक्षा नीति का इंतजार कर रहे हैं। रिजर्व बैंक की इस नीति के जारी होने के बाद ही हम मुख्य ऋण दरों में बदलाव पर ठोस निर्णय लेंगे।

नायर की बात को दोहराते हुए आईसीआईसीआई बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने कहा कि सीआरआर में बढ़ोतरी के निर्णय पर ज्यादा हाय तौबा मचाने की जरुरत नहीं है। फिलहाल मौद्रिक समीक्षा नीति में ब्याज दरों पर लिए जाने वाले फैसलों पर पर हमारी निगाहें लगी हुई हैं।

उधर केनरा बैंक के चेयरमैन एम.बी.एन. राव ने कहा कि फिलहाल सारे बैंकदेखो और इंतजार करोकी स्थिति में हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन प्रबंध निदेशक एन. दारूवाला ने हालांकि स्वीकार किया कि सीआरआर में वृद्धि के मद्देनजर विभिन्न बैंक प्रमुख ऋण दरों में वृद्धि की घोषणा कर सकते हैं।

रिजर्व बैंक ने सीआरआर बढ़ाया

मुम्बई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कल वाणिज्यिक बैंकों का नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) बढ़ाने की घोषणा की।

यह वृद्धि करने की घोषणा रिजर्व बैंक की ऋण एवं मौद्रिक नीति की 29 अप्रैल को निर्धारित तिमाही समीक्षा के पहले की गई है जिसकी जानकारी देर शाम जारी विज्ञप्ति में दी गई। इसके अनुसार 0.50 प्रतिशत की यह वृद्धि दो चरणों में प्रभावी होगी।

पहले चरण में वाणिज्यिक बैंकों को 26 अप्रैल से 7.75 प्रतिशत तथा दूसरे चरण में 10 मई से आठ प्रतिशत का सीआरआर रखना होगा।

क्या है सीआरआर?

नकद सुरक्षित अनुपात (सीआरआर) मूलतः वह निश्चित राशि है जो बैंकों को अपने पास कुल जमा राशि से अलग रखनी पड़ती है। अब तक बैंकों को अपनी कुल जमा राशि का 7.5 प्रतिशत नकद सुरक्षित रखना होता था और वे इस राशि को ऋण के रुप में नहीं दे सकते थे। लेकिन अब उन्हें इससे ज्यादा नकद सुरक्षित रखना होगा, जो चरणों में 26 अप्रैल से 7.75 प्रतिशत तथा 10 मई से आठ प्रतिशत का होगा।

क्या होगा असर?

इस कदम से कुल मिलाकर बैंकिंग प्रणाली से नकद (तरलता) कम हो जाएगी क्योंकि बैंकों के पास ही ज्यादातर राशि कैद हो जाएगी। इससे बैंकों की कर्ज देने की क्षमता घटेगी और ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी।

किन पर पड़ेगा असर?

सीआरआर बढ़ाने का रिजर्व बैंक का यह निर्णय सभी अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा सहकारी बैंकों पर लागू होगा।

अनुमान है कि इस निर्णय के कार्यान्वयन से देश में बैंकिंग व्यवस्था से 18,500 करोड़ रुपए निकल जाएंगे।

सुस्ती रही अमेरिकी बाजार में

अमेरिकी बाजार में कल बेहद धीमा कारोबार देखने को मिला। बाजार पर दबाव कम्पनियों के मिले-जुले नतीजे आने और फिलाडेल्फिया में क्षेत्रीय उत्पादन अप्रैल में भी कमजोर रहने से की आशंका से बना है।

कारोबार की आखिर में डाओ जोंस एक अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि नैस्डेक 8 अंक गिरकर बंद हुआ। एसएंडपी500 सूचकांक भी लगभग एक अंक बढ़ा।

मंद पड़े एशियाई बाजार भी

आज एशियाई बाजारों में काफी सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। सभी बाजार कल के बंद हुए स्तर के आसपास ही घूम रहे हैं।

शुरुआती कारोबार में स्ट्रेट टाइम्स में बेहद हल्की गिरावट देखी जा रही थी जबकि निक्केई, ताइवान और कॉस्पी में मामूली बढ़त देखने को मिल रही थी।

Thursday, 17 April 2008

अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी

कल अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कम्पनियों के उम्मीद से बेहतर आए तिमाही नतीजों और कच्चे तेल में बढ़त से बाजार को सहारा मिला। इंटेल, कोका कोला और जेपी मॉर्गन चेस ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए।

इंटेल के मुताबिक अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद उनकी बिक्री पर कोई असर नहीं हुआ है जबकि अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े बैंक जेपी मॉर्गन चेस के मुनाफे में बाजार की आशंका के विपरीत कम गिरावट आई।

आईबीएम को भी पहली तिमाही में 26 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं वस्तु बजार में आई जोरदार तेजी की वजह से ऊर्जा और धातु शेयरों में अच्छी बढ़त रही।

डाओ जोंस कल 256 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि नैस्डेक 64 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ। और एसएंडपी500 सूचकांक 30 अंक बढ़ा।

एशियाई बाजारों की जबरदस्त शुरुआत

आज एशियाई बाजारों में शानदार तेजी देखी जा रही है। निक्केई, स्ट्रेट टाइम्स, कॉस्पी, ताइवान सभी बाजारों में चौतरफा तेजी का माहौल है।

एशियाई बाजारों में यह तेजी कल जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजारों की वजह से आई है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 290 पॉइंट की तेजी

मुंबई: फंडों और रिटेल इंवेस्टरों की लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स सुबह 290 पॉइंट की तेजी के साथ खुला। बुधवार को सेंसेक्स में 90 पॉइंट की तेजी आई थी और गुरुवार को यह कारोबार के शुरुआती 5 मिनटों में ही 290.65 पॉइंट की तेजी के साथ 16,534.84 पॉइंट की ऊंचाई को छू गया।

इसी प्रकार नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 79.55 पॉइंट की तेजी के साथ 4,966.85 पॉइंट की ऊंचाई को छू गया।

Wednesday, 16 April 2008

अमेरिकी बाजारों की तेजी लौटी

अमेरिकी बाजारों में कल तीन दिन बाद कुछ तेजी दिखाई दी। यह तेजी वित्तीय और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों के बेहतर आंकड़ों की वजह से आई। कच्चे तेल में तेजी ने भी बाजार को कुछ सहारा दिया।

कल डाओ जोंस 60 अंक और नैस्डेक 10 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ जबकि एसएंडपी500 सूचकांक 6 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से बेहतर संकेत

आज एशियाई बाजारों में अच्छा माहौल देखा जा रहा है। चीन के बाजार शंघाई को छोड़ सभी बड़े बाजार अच्छी तेजी दिखा रहे हैं।

निक्केई, स्ट्रेट टाइम्स, कॉस्पी, ताइवान, हेंग-सेंग सभी बाजारों में अच्छी तेजी देखी जा रही है।

शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर खुले

एशियाई और अमेरिकी शेयर बाजारों के बढ़त में रहने के समाचारों के असर से भारतीय शेयर बाजार भी अच्छी बढ़त पर खुले हैं। फिलहाल सेंसेक्स 200 और निफ्टी 65 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में भी आईटी शेयरों में अच्छी तेजी दिखाई दे रही है। यहां इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, सत्यम कम्प्यूटर्स और एलएंडटी के शेयर सेंसेक्स पर अच्छी बढ़त पर हैं।

यहां शुरुआती कारोबार में आईटी क्षेत्र तीन प्रतिशत से ज्यादा और तकनीकी क्षेत्र का सूचकांक दो फीसदी से ज्यादा की मजबूती दिखा रहा है।

सुबह 9:57 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,685.00 के स्तर पर 202.64 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4719.70 के स्तर पर 15.10 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर दो फीसदी से ज्यादा जबकि धातु, अचल सम्पत्ति और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर हैं। इंफोसिस के नतीजे से आईटी क्षेत्र उत्साहित है और यह पौन फीसदी ऊपर है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार आज मजबूत कारोबार कर रहे हैं। यहां जापान का निक्केई 1.42 प्रतिशत ऊपर है। हांगकांग का हैंगसेंग 0.84 फीसदी चढ़ा है। ताइवान का ताइवान व्हेटेड 0.76 प्रतिशत बढ़ा है। सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स 1.32 प्रतिशत ऊपर है। दक्षिण कोरिया के सियोल कम्पोजिट ने 0.90 फीसदी जोड़े हैं।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजार भी कल ऊपर रहे। डाओ जोंस 60 अंक ऊपर 12,362 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक कम्पोजिट में 10 अंक की बढ़त रहेगी और यह 2,286 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक छः अंक चढ़ा और 1,334 के स्तर पर बंद हुआ।