Tuesday, 27 November 2007

नए पीएसपी की बिक्री बढ़कर 10 लाख हुई

टोक्यो: सोनी की खिलौना बनाने वाली यूनिट ने कहा है कि उसके नए प्लेस्टेशन पोर्टेबल हेंडहेल्ड प्लेयर्स(पीएसपी) की बिक्री लांचिग के दो माह बाद ही 10 लाख यूनिट तक पहुंच गई है।

सोनी कंप्यूटर इंटरटेनमेंट की ओर से जारी एक बयान में यहां कहा गया है कि इस नए गेम को 20 सितंबर को लांच किया गया था। इसके दो माह बाद ही बिक्री बढ़कर 10 लाख तक पहुंच गई है।

यह नया गेम मॉडल छोटा और हल्का है। साथ ही इसमें कई नए फंक्शन और रंग है। इस कारण यह लोगों को बेहद आकृष्ट कर रहा है। इसकी खरीददारों में 5 लाख से अधिक महिलाएं हैं। कंपनी का पिछला पीएसपी मॉडल दिसंबर 2004 में आया था। लेकिन बिक्री के मामले में इस नए मॉडल ने उसे काफी पीछे छोड़ दिया है।

No comments: