Saturday, 17 November 2007

एयरलाइंस के बाद चल पड़ी किंगफिशर एक्सप्रेस

रेलवे ने छुट्टी के सीजन को देखते हुए गोरखपुर और बेंगलुरू के बीच चल रही हॉलिडे स्पेशल ट्रेन को किंगफिशर एक्सप्रेस नाम दिया गया है। विजय माल्या की कंपनी युनाइटेड ब्रेवरीज ने अपने ब्रैंडनेम को प्रचारित करने के लिए ट्रेन को अपनी कंपनी का नाम दिया है।

0501 किंगफिशर एक्सप्रेस 8 नवंबर से गोरखपुर से यशवंत नगर (बेंगलुरू) के बीच चल रही है। इस बाबत कंपनी ने नॉर्थ ईस्ट रेलवे डिविजन से एक समझौता किया है। नवंबर में यह ट्रेन चार ट्रिप लगाएगी। कंपनी के अधिकारी आनंद कृष्ण ने बताया कि ट्रेन गोरखपुर से चलकर कानपुर होते हुए यशवंतपुर जाएगी। नॉर्थ ईस्ट रेलवे जोन के चीफ कमर्शल मैनेजर वी. के. तिवारी ने बताया भविष्य में ऐसे और प्रस्ताव मिलने पर रेलवे उन पर विचार करेगी।

1 comment:

roshanromani said...

agar hindi me share market par koi kitab ho to please is mail par batayen.roshanromani@india.com