पीटीसी इंडिया 19 रुपए को छू सकता है:
मॉडर्न शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के अनिल मंघनानी के मुताबिक 167 रुपए के ऊपर ‘पीटीसी इंडिया’ 179-190 रुपए के स्तर को छू सकता है।
मंघनानी ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया, “पावर (ऊर्जा) क्षेत्र काफी मजबूत स्थिति में है और मुझे यह स्टॉक पसंद है। 167 रुपए के बाद यह 179-190 रुपए के स्तर तक जा सकता है।”
आईसीआईसीआई बैंक व एचडीएफसी बैंक को गिरावट पर खरीदें:
तकनीकी विश्लेषक अश्विनी गुजराल का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक व एचडीएफसी बैंक को गिरावट पर खरीदा जा सकता है।
गुजराल ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया, “आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक दोनों ही लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। एचडीएफसी बैंक दो हजार रुपए के स्तर पर नजर लगाए हुए है जबकि आईसीआईसीआई बैंक 1,400 रुपए के स्तर की ओर बढ़ रहा है।
ओएनजीसी भी खरीदने लायक शेयर:
उन्होंने आगे कहा, “ओएनजीसी का लक्ष्य 1,400 रुपए के आसपास था। यह यहां से ऊपर जाने से पहले दोनों ही ओर जा सकता है जिसके पीछे कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का हाथ हो सकता है।”
No comments:
Post a Comment