Thursday, 15 November 2007

बारामती वाइनरी में 100 करोड़ निवेश करेगी युनाइटेड स्पिरिट्स

मुंबईः विजय माल्या की कंपनी युनाइटेड स्पिरिट्स ने 300 एकड़ भूमि में फैली बारामती वाइनरी में 100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के व्यापार प्रमुख (शराब) अभय केवदकर ने बताया कि कंपनी 5 साल में 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी। उन्होंने बताया कि पहले साल में हम 20 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। युनाइटेड स्पिरिट्स ने मुंबई में अपनी फेंच शराब बोवे लादुबे को पेश करने की घोषणा की है। कंपनी की भारत में बारामती वाइनरी द्वारा तैयार की गई पहली शराब फोर सीजन को दिसंबर तक पेश करने की योजना है। केवदकर ने बताया कि जनवरी या फरवरी में हम फोर सीजन का निर्यात ब्रिटेन, अमेरिका एवं फ्रांस में करेंगे।

No comments: