Tuesday, 6 November 2007

एडेलवाइस का आईपीओ 15 से

वित्तीय सेवा क्षेत्र की कम्पनी एडेलवाइस कैपिटल का आईपीओ 15 नवम्बर को खुलने जा रहा है। इस इश्यू की मूल्य सीमा 725 रुपए से 825 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ के जरिए कम्पनी पांच रुपए की अंकित मूल्य वाले करीब 40 लाख शेयर जारी करेगी। जिसके जरिए बाजार से 608 से 692 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। यह इश्यू 15 नवम्बर को खुलकर 20 नवम्बर को बंद होगा।

क्रिसिल ने एडेलवाइस के इस इश्यू को पांच में से चार वरीयता दी है, जिसका मतलब है कि कम्पनी मौलिक रुप से औसत से बेहतर है।

No comments: