Thursday, 1 November 2007

एनएसई निफ्टी 6000 के पार

मुंबई : गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6000 पॉइंट का आंकड़ा पार कर गया। निफ्टी में यह बढ़त विदेशी फंड्स की ओर से तगड़ी लिवाली की वजह से आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में चौथाई फीसदी की कटौती का सकारात्मक असर भारतीय बाजारों पर पड़ रहा है।

बाजार खुलने के 5 मिनट में ही बीएसई सेंसेक्स 366 पॉइंट बढ़कर 20204 पर पहुंच गया। निफ्टी में यह बढ़त 111 पॉइंट की रही। बीएसई के 30 शेयरों के इंडेक्स के लगभग सभी शेयर फायदे में चल रहे हैं।

No comments: