Friday 2 November, 2007

एलएंडटी को 5500 करोड़ रुपये का ठेका

मुंबईः इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी एलएंडटी को मुंबई के क्षत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट (सीएसआईए) के आधुनिकीकरण से संबंधित इक्विपमेंट लगाने के लिए 5500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। एलएंडटी एयरपोर्ट पर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) प्रॉडक्ट्स लगाएगी।
मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (एमआईएएल) की ओर से एलएंडटी को यह ठेका दिया गया है। गौरतलब है कि एमआईएएल जीवीके-एसए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की जॉइंट वेंचर (जेवी) कंपनी है। एमआईएएल को पिछले साल मुंबई हवाईअड्डे के आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

No comments: