Saturday, 17 November 2007
महंगाई की दर 3 फीसदी से ज्यादा
नई दिल्ली: पेट्रोलियम पदार्थ और कारखानों में बना सामान महंगा होने से 3 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में महंगाई की दर एक हफ्ता पहले की तुलना में 0.14 फीसदी बढ़कर 3.11 फीसदी हो गई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्नालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की समान अवधि में यह 5.45 फीसदी थी। हालांकि आलोच्य सप्ताह में फल, सब्जियां, ज्वार, पोल्ट्री चिकन, मक्का और अरहर सस्ती हुई। आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार महंगाई की दर अनुमान से कुछ ऊपर रही। हालांकि कुल मिलाकर महंगाई की दर रिजर्व बैंक के अनुमान के भीतर है। अलबत्ता विश्लेषकों ने आने वाले सप्ताह में महंगाई की दर बढ़ने का अंदेशा जताया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के कारण देश में महंगाई बढ़ने का खतरा बना हुआ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment