मुंबईः यूरोप और एशिया के शेयर बाजारों में गिरावट के समाचारों से यहां भी बिकवाली का दबाव दिखा। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 87 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5 अंक नीचे बंद हुए। यूरोप के शेयर बाजारों में ऋण संकट को लेकर उभरी ताजी चिंता का असर दिखा। टॉप यूरोपियन शेयर का एफटीएसईयूरोफर्स्ट 300 सूचकांक 0.62 प्रतिशत गिरकर 1496.60 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार के दौरान यह दो माह के न्यूनतम 1494.30 अंक तक गिरा।
जापान का निक्की 1.6 प्रतिशत अर्थात 241.69 अंक के नुकसान से 14154.61 अंक रह गया। ताइवान और हांगकांग के शेयर बाजारों में भी गिरावट देखी गई।
सत्र की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 19784.89 अंक की तुलना में 19603.09 अंक पर खुला और ऊंचे में 19838.03 तथा नीचे में 19472.51 अंक तक लुढ़कने के बाद कुल 86.53 अंक की गिरावट से 19698.36 अंक पर बंद हुआ। गत दिवस की भांति सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप में क्रमश: 98.29 तथा 153.07 अंक की अच्छी तेजी दर्ज की गई। कैपीटल गुड्स, आईटीसी, बैंकिंग और धातु सूचकांक नीचे आए जबकि एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के सूचकांकों में सुधार दिखा।
एनएसई का निफ्टी 5.25 अंक अर्थात 0.09 प्रतिशत की गिरावट से 5906.85 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद बीएसई में कारोबार के लिहाज से रुख सकारात्मक दिखा। सत्र में कुल 2,865 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 1914 कंपनियों के शेयर बढे़, 907 में नुकसान और 44 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में नफा-नुकसान का नंबर आधा-आधा रहा।
नुकसान वाले पहले दस शेयरों में धातु कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक 5.52 प्रतिशत की गिरावट रही। रुपये की मजबूती के चलते आईटी वर्ग की कंपनी इन्फोसिस टेकनोलॉजीज के शेयर में 1623.50 रुपये पर 1.79 प्रतिशत अर्थात 29.55 रुपये निकल गए। रैनबक्सी लैब, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशन्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, रिलायंस एनर्जी और भेल सेंसेक्स के घाटे वाले पहले दस शेयरों में शामिल थे।
सेंसेक्स की लाभ वाली श्रेणी में आईटीसी लिमिटेड का शेयर 8.17 प्रतिशत यानि 15.50 रुपये की छलांग से 205.15 रुपये पर बंद हुआ।
सीमेंट वर्ग की अग्रणी ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 3890 रुपये पर 7.49 प्रतिशत अर्थात 270.95 रुपये की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
डॉ. रेड्डी लैब, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनीलीवर, विप्रो और सिप्ला लिमिटेड सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों में रहे।
No comments:
Post a Comment