Friday 30 November, 2007

मोबाइल से मनी भेजना जल्द होगा मुमकिन

नई दिल्ली : अब विदेशों से भारत में मोबाइल फोन के जरिए जल्द ही पैसा भेजना मुमकिन हो सकेगा। इस बाबत सेल्युलर कंपनी भारती एयरटेल ने मनी ट्रांसफर सर्विस मुहैया करानेवाली कंपनी वेस्टर्न यूनियन के साथ समझौता किया है। वेस्टर्न यूनिट फिलहाल भारत में कैश ट्रांसफर की सर्विस मुहैया कराती है। दोनों कंपनियों के बीच इस तरह का यह पहला समझौता है। अलबत्ता मोबाइल से मनी ट्रांसफर के लिए संबंधित रेग्युलेटरी की मंजूरी बाकी है।

भारती एयरटेल के मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा कि इस समझौते से तेजी और सुविधाजनक तरीके से पैसे भेजना आसान हो जाएगा। भारती के देश में 5 करोड़ ग्राहक हैं, जबकि वेस्टर्न यूनियन के 200 देशों में 3 लाख से ज्यादा और भारत में 45 हजार एजेंट हैं।

वेस्टर्न यूनियन के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कपूर ने कहा कि भारती एयरटेल के साथ समझौता हमारी मोबाइल मनी ट्रांसफर सर्विस का दायरा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय उपमहाद्वीप में मोबाइल की बढ़ती पहुंच के मद्देनजर इस सर्विस से काफी लोगों को फायदा होगा।

No comments: