Wednesday 14 November, 2007

सेंसेक्स ने ली तगड़ी उछाल

मुंबईः परमाणु मुद्दे पर वामपंथियों के नरम पड़ने की खबरों से देश के शेयर बाजारों ने पिछले छह कारोबारी दिवसों की गिरावट के बाद पलटी मारी। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 298 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 78 अंक उछाल के साथ बंद हुआ। हालांकि कारोबार की शुरुआत में बाजार पर एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के समाचारों का असर दिख रहा था, किंतु इन खबरों के जोर पकड़ने से कि वामपंथी दलों का परमाणु मुद्दे पर रुख नरम पड़ा है, बाजार ने सुधार की तरफ रुख किया।

बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरू में 18736.27 अंक की तुलना में करीब 50 अंक नीचा 18681.10 अंक पर खुला और इसमें कारोबार के दौरान अच्छी उठापटक देखी गई। ऊंचे में 19210.48 तथा नीचे में 18636.21 अंक तक लुढ़कने के बाद समाप्ति पर यह कुल 298.21 अंक अर्थात 1.59 फीसदी की बढ़त से 19035.48 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 78.30 अंक अर्थात 1.39 परसेंट की बढ़त से 5695.40 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में क्रमश: 168.56 तथा 181.65 अंक की बढ़त रही। बैंकेक्स 351.73 अंक, कैपीटल गुड्स 667.96, धातु 280.67 और रियलटी 199.60 अंक पर ऊंचे रहे। रुपये की मजबूती के चलते आईटी सूचकांक 39.41 अंक और नीचे आया।

बीएसई में 2821 कंपनियों के शेयरों में लेनदेन किया गया। इसमें 1852 में लाभ, 906 में नुकसान और 63 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में नफा-नुकसान का आंकड़ा 19 तथा 11 का रहा।

सेंसेक्स में करीब तीन सौ अंक की बढ़त के बावजूद अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मंदी और रुपये की मजबूती से आईटी की चारों बड़ी कंपनियों के शेयर नीचे आए। सर्वाधिक बढ़त इस वर्ग की तीसरी बड़ी कंपनी विप्रो लिमिटेड के शेयर में 3.59 प्रतिशत रही। कंपनी का शेयर 16.40 रुपये घटकर 441.05 रुपये रह गया।

आईटी की अग्रणी टीसीएस के शेयर में 1.53 प्रतिशत और दूसरी बड़ी इन्फोसिस टेकनोलोजीस में 0.88 प्रतिशत का नुकसान हुआ। यह क्रमश: 14.70 रुपये 14.85 रुपये नीचे आकर 949 और 1627.50 रुपये पर बंद हुए। इस वर्ग की चौथी बड़ी सत्यम कंप्यूटर में 410.55 रुपये पर 0.62 प्रतिशत यानि 2.55 रुपये निकल गए।

No comments: