Thursday, 15 November 2007

बैंकों की ब्याज दरें कम करने पर विचार

नई दिल्ली : बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी। फेस्टिवल सीजन के बाद प्राइवेट और सरकारी बैंक ब्याज दरों की समीक्षा करने जा रहे हैं। अगर गुंजाइश हुई तो वे ब्याज दरों में कमी कर सकते हैं। प्राइवेट सेक्टर की अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर का कहना है कि हमने कहा था कि अगर कैश रिजर्व रेश्यो (सीआरआर) नहीं बढ़ाया गया तो ब्याज दरों में कटौती पर विचार करेंगे।

आरबीआई ने सीआरआर सिर्फ आधा फीसदी बढ़ाया है। इसके बावजूद हमने नए लोन पर कम ब्याज दरों की कई स्कीमें बाजार में उतारीं। हम पुराने ग्राहकों को भी लाभ देना चाहते हैं। फेस्टिवल सीजन के बाद ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी। बैंक के कारोबार व बैलेंस शीट को देखा जाएगा। फिर निर्णय किया जाएगा।

No comments: