नई दिल्ली- हिंदुजा समूह की गल्फ ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड को बेंगलुरु में अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पार्क स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है।
कंपनी की ओर से सोमवार को यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उसे कर्नाटक उद्योग मित्र से येलाहांका में उसकी 40 एकड़ जमीन पर आईटी पार्क बनाने की स्वीकृति मिली है। पार्क में होटल, सर्विस अपार्टमेंट, रिटेल, मल्टीप्लेक्स और अन्य सुविधाएँ भी स्थापित की जाएँगी।
आईटी पार्क नए बेंगलुरु हवाई अड्डे से करीब सात किलोमीटर दूर होगा। पार्क को विकसित करने में गल्फ ऑयल की मदद समूह की अचल सम्पत्ति इकाई एशिया प्रापर्टीज डेवलपमेंट लि. करेगी। इससे पहले गल्फ ऑयल हैदराबाद में 100 एकड जमीन पर नॉलेज सिटी विकसित करने की घोषणा कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment