Thursday, 29 November 2007

तीन पेट्रो कंपनियों के वायदा कारोबार पर रोक

मुंबई : तेल की बढ़ती कीमतों और रिफाइनरी स्टॉक की मांग में बढ़ोतरी के मद्देनजर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने रिलायंस पेट्रोलियम, एस्सार ऑयल और बोंगाईगांव रिफाइनरी के वायदा कारोबार पर पाबंदी लगा दी है।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बाबत सर्कुलर जारी किया है। नई दिल्ली स्थित ब्रोकरेज हाउस एमएमसी के ग्लोबल वाइस प्रेजिडेंट राजेश जैन के मुताबिक, तेल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर ऑयल कंपनियों के शेयर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। इस वजह से इनवेस्टर इन काउंटरों की ओर रुख कर रहे हैं। उनके मुताबिक, ऑयल रिफाइनिंग फर्मों में फ्यूचर ट्रेडिंग बढ़ने की एक और वजह इन्वेस्टर्स को इन कंपनियों में लॉन्ग टर्म प्रॉफिट की उम्मीद है।

No comments: