Wednesday 7 November, 2007

फंड्स की लिवाली से सुधरा शेयर बाजार

मुंबई : फंड्स की लिवाली के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुरुआती कोराबार में 278 पॉइंट मजबूत हुआ। बीएसई 30 शेयर इंडेक्स में दो दिनों से बिकवाली के चलते 575 पॉइंट का करेक्शन आया था लेकिन फंड्स की ओर से हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बुधवार को बाजार मजबूती के साथ खुला। बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर बीएसई सेंसेक्स 277 पॉइंट बड़कर 19678 पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई, रिलायंस और ओएनजीसी बढ़ने वाले शेयरों में रहे।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी तेजी दिखी। निफ्टी 74 पॉइंट बढ़कर 5861 पर पहुंच गया। दुनिया भर के शेयर बाजारों में मजबूती के रुख का भारतीय शेयर बाजारों को फायदा मिला।

No comments: