मुंबई: मुद्रा बाजार में बुधवार को डीलरों द्वारा की गई डॉलर की बिकवाली से रुपया थोड़ा और मजबूत हो गया। डीलरों को बैंक सिस्टम में नकदी की कमी की स्थिति के चलते यह कदम उठाना पड़ा। हालांकि बाजार रिजर्व बैंक के भावी कदमों को लेकर सशंकित है।
आज पहले कारोबारी सत्र में प्रति डॉलर के मुकाबले रुपया 39.77/99 पर था जो कि बाजार खुलने के समय के भाव 39.79/80 से अधिक था। हालांकि मंगलवार को रुपया 22 अक्टूबर के बाद सबसे कमजोर स्तर 39.90 पर था।
इस माह के प्रारंभ में रुपया अपने 10 साल के सबसे सर्वोच्च स्तर 39.16 तक पहुंच चुका है।
एक प्रमुख डीलर ने बताया कि आज रुपए के ताकतवर होने का प्रमुख कारण नकदी की कमी है। हालांकि रुपए के और मजबूत होने की स्थिति में रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप करने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment