Tuesday, 13 November 2007

शेयर बाजार में क्या है दिलचस्प?

आरएनआरएल में निवेश कर सकते हैं

निवेश सलाहकार एसपी तुलसियन का मानना है कि हाल के स्तर पर निवेशक आरएनआरएल में निवेश कर सकते हैं।

तुलसियन ने ‘सीएनबीसी-टीवी18’ को बताया, “अगर आप इस स्टॉक की मौलिक स्थिति को देखकर निवेश करना चाहते हैं और आप एक दो महीने तक धैर्य रख सकते हैं तो हाल के स्तर पर आरएनआरएल में निवेश कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि यह स्टॉक 125 रुपए के नीचे आता हुआ नहीं दिख रहा है। इसलिए जो निवेशक इसमें निवेश करना चाहते हैं उनके लिए यह सही समय है। कुछ महीने का धैर्य यह अच्छा मुनाफा दे सकता है।

दूरसंचार क्षेत्र अच्छा है

यूएसबी सिक्योरिटीज के मानिशी रायचौधरी का दूरसंचार क्षेत्र के प्रति काफी सकारात्मक नजरिया है।

रायचौधरी ने ‘सीएनबीसी-टीवी18’ को बताया, “दूरसंचार क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्द्धा के बावजूद यहां सम्भावनाएं अच्छी है। मैंने अपने पोर्टफोलियो में दूरसंचार क्षेत्र को इसलिए ज्यादा तवज्जो दिया है, क्योंकि यहां हर महीने 70-80 लाख नए ग्राहक जुड़ रहे हैं। इन कारणों से नए खिलाड़ियों के लिए भी बहुत जगह खाली है। इसलिए दूरसंचार क्षेत्र के स्टॉक मेरे पसंदीदा स्टॉक हैं।”

500 के स्तर को छू सकता है नाल्को

तकनीकी विश्लेषक अश्वनी गुजराल के मुताबिक 378-380 रुपए के ऊपर नाल्को 500 रुपए के स्तर को छू सकता है।

गुजराल ने ‘सीएनबीसी-टीवी18’ को बताया कि नाल्को काफी मजबूत नजर आ रहा है। यह 330 के पास गिरकर आ सकता है। लेकिन जब एक बार जब यह स्टॉक 373-380 रुपए के स्तर के ऊपर ठहरता है तो यह 500 रुपए के स्तर तक जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर हिंडाल्को 200-205 रुपए के स्तर के आसपास बना रहता है तो यह 245 रुपए के स्तर तक जा सकता है।

जेएसडब्ल्यू में निवेश की सलाह

पिंक रिसर्च ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे ‘जेएसडब्ल्यू स्टील’ में 1,110 रुपए के लक्ष्य मूल्य के साथ निवेश करें।

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड की दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और कम्पनी के लागत और उगाही पर दबाव था।

लौह अयस्क और कोयला की कीमतों में वृद्धि और रुपए की मजबूती की वजह से निर्यात में कमी आई है।

हाल के बाजार मूल्य 924 रुपए पर कम्पनी का स्टॉक कीमत आय के 8.2 गुना और ईवी/ईबीडीआईटी के 5.5 गुना वित्त वर्ष 09 के अनुमान के साथ कारोबार कर रहा है।

हम 12 महीने के लक्ष्य मूल्य 1110 रुपए के साथ इस स्टॉक में निवेश की सलाह देते हैं।

No comments: