देश की पहली कम लागत वाली विमान कम्पनी एयर डेक्कन और किंगफिशर का विलय अगले साल मार्च में पूरा हो सकता है।
किंगफिशर एयरलाइंस और यूबी समूह के अध्यक्ष विजय माल्या ने आज कहा कि इसके लिए जांच-पड़ताल का काम एक्सेंचर को सौंपा गया है। इस जांच में सुझाव दिया जाएगा कि दोनों विमान कम्पनी के संसाधनों और सम्पत्ति के बेहतर इस्तेमाल के लिए बढ़िया तरीका क्या है।
No comments:
Post a Comment