Wednesday 28 November, 2007

सेंसेक्स 120 पॉइंट डाउन

मुंबईः पिछले दो दिनों के दौरान जोरदार तेजी के बाद मुनाफावसूली का जोर रहने से देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 120 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 34 अंक टूट गया।

बाजार सूत्रों के मुताबिक एशियाई शेयर बाजारों में मंदी के रुझान का भी देसी बाजारों में असर देखा गया। चीन के शेयर बाजार में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई। शंगहाइ कंपोजिट सूचकांक 97.738 अंक के नुकसान के साथ 3 महीने के निचले स्तर 4861.11 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक के गवर्नर वाई. वी. रेड्डी ने मुंबई में बैंकिंग सम्मेलन के दौरान कहा कि ग्लोबल हलचलों से देश भी अछूता नहीं रह सकता है और इससे निपटने के लिए बैंक पूरी तरह तैयार है। इसका भी असर बाजार पर हुआ।

सेंसेक्स कारोबार के शुरू से ही दबाव में दिखा। इसमें करीब 200 अंक की घटबढ़ देखी गई। सत्र के शुरू में यह सोमवार के 19247.54 अंक के मुकाबले 19128.86 अंक पर खुला। यह नीचे में 19019.33 अंक और ऊंचे में 19211.50 अंक तक गया। कारोबार की समाप्ति पर यह कुल 119.81 अंक यानी 0.62 फीसदी के नुकसान से 19127.73 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 33.55 अंक यानी 0.59 फीसदी गिरकर 5698.15 अंक रह गया। सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप में क्रमश: 9.24 और 28.82 अंक की हल्की बढ़त रही। कारोबार के दौरान बीएसई में 2842 कंपनियों के शेयरों में सौदे हुए। इनमें से 1475 में नुकसान रहा। 1302 कंपनियों के शेयर ऊपर और 65 के नीचे आए। सेंसेक्स के 18 शेयर घाटे और 12 फायेदे में।

No comments: