एंजेल ब्रोकिंग के राजन शाह को लगता है कि एस्सार स्टील का शेयर खरीदा जा सकता है।
शाह ने ‘सीएनबीसी-टीवी18’ से कहा, “मैं निश्चित रूप से एस्सार स्टील का शेयर खरीदूंगा। मुझे लगता है कि यह कम्पनी वित्त वर्ष 2009 में 50 रुपए के आसपास की आय पर पहुंच सकती है। शेयर के ‘डिलिस्टिंग’ की कीमत 48 रुपए तय हुई है। यह आय से तीन गुनी है।”
दूसरे चर्चित स्टॉक
शाह ने कहा, “एस्सार स्टील में मुझे कम से कम सौ फीसदी मुनाफे की सम्भावना है। निवेशक यह कर सकते हैं कि बाजार से शेयर खरीदें और 20-24 महीने का इंतजार कर लें, क्योंकि आखिर यह कहीं तो सूचीबद्ध होगा ही। यह यूरोपीय बाजार में सूचीबद्ध होगा या स्टरलाइट की तरह एक या दो साल बाद दोबारा सूचीबद्ध होगा। इसलिए एस्सार स्टील में अच्छी सम्भावनाएं दिखती हैं। एस्सार शिपिंग भी अच्छी कीमत दे सकता है।”
No comments:
Post a Comment