आम धारणा है कि कमाई चाहे करोड़ों में हो लेकिन इनकमटैक्स देने से कमोबेश हर भारतीय शख्स अपनी जान छुड़ाना चाहता है। इसके बावजूद आपको यह जानकर हैरत होगी कि टैक्स के जरिए सरकार की झोली भरने के मामले में भारतीय लोग समूचे एशिया में अव्वल हैं। एचआर कंसलटेंसी फर्म मर्सर द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, कुल वेतन में से टैक्स के नाम जाने वाली रकम के लिहाज से भारतीय लोगों का एशियाभर में कोई सानी नहीं है।
No comments:
Post a Comment