Wednesday 21 November, 2007

साउथ इंडियन बैंक में 300 रुपए का लक्ष्य

एजेंल ब्रोकिंग के राजेन शाह की राय है कि साउथ इंडियन बैंक का लक्ष्य 300 रुपए होना चाहिए।

शाह ने ‘सीएनबीसी-टीवी18’ से कहा, “हमारी खरीदी की सूची में साउथ इंडियन बैंक है, जो निजी क्षेत्र का छोटा बैंक है। हम इस शेयर को 60 रुपए से ही खरीद रहे हैं। अभी शेयर 180 रुपए के स्तर पर चल रहा है। मैं इस शेयर को लेकर तेजी में हूं। हमारा लक्ष्य 300 रुपए का है।”

उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल यह 2009 की आय से दस गुना चल रहा है। मेरा ख्याल है कि 2009 के बाद इस कम्पनी का अधिग्रहण हो जाएगा या कहीं विलय हो जाएगा। उसके बाद ‘पीई रेशियो’ के मामले में इसकी कीमत बढ़नी तय है। मुझे यहां से शेयर में 50 फीसदी सुधार की सम्भावना दिखती है। जहां तक सरकारी स्मॉलकैप बैंकों का मसला है, पीई रेशियो में कुछ विस्तार होना ही चाहिए।”

No comments: