नई दिल्ली : रुपये में तेजी शायद एक्सपोर्ट सेक्टर के कई लोगों की नौकरियों पर भारी पड़ रही है, लेकिन इसने देश के अरबपतियों की मुस्कान में जरूर इजाफा कर दिया है। ध्यान रहे कि इनकी संपत्ति का 10 फीसदी हिस्सा रुपये की मजबूती के कारण आया।
अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक, दुनिया भर में 54 भारतीय ऐसे हैं, जिनके पास अरबों डॉलर की संपत्ति है और उनकी कुल संपत्ति 368 अरब डॉलर है। रिटेल व्यवसायी किशोर बियानी सहित इनमें से 5 अरबपतियों ने पिछले 1 साल के दौरान रुपये में डॉलर के मुकाबले आई 14 फीसदी मजबूती की वजह से अरबपतियों के क्लब में जगह बनाई।
No comments:
Post a Comment