Friday, 16 November 2007

गिरावट के साथ खुले बाज़ार, सेंसेक्स 312 पॉइंट

मुंबई : दुनिया के दूसरे बाज़ारों से कमजोरी के संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाज़ारों में लगातार दूसरे दिन भी बिकवाली का दौर जारी है। इसकी वजह से शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 312.8 पॉइंट गिरकर 19472.51 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 94.70 पॉइंट गिरकर 5817.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।


मझोले व छोटे शेयर आज भी बड़े शेयरों को पछाड़ रहे हैं। मेटल, बैंकिंग, टेलिकॉम और फार्मा सेक्टर पर बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, सत्यम, भेल, विप्रो, और इंफोसिस में गिरावट है।

एशिया के सभी मुख्य बाज़ार गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। हैंग सेंग, ताईवान व्हेटेड, स्ट्रेट टाइम्स, सियोल कम्पोजिट में बिकवाली का दौर जारी है।

No comments: