पश्चिम बंगाल में कम्पनियों को दफ्तर और फैक्टरी के लिए जमीन नहीं मिल रही है। इंफोसिस पश्चिम बंगाल में 100 एकड़ जमीन चाहती है। लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।
कम्पनी के मानव संसाधन निदेशक टी.वी मोहनदास पई का कहना है कि राजनीतिक दखलंदाजी से कम्पनियों के विस्तार योजना पर फर्क पड़ रहा है।
पई ने इसके अलावा डॉलर की कमजोरी और अधिग्रहण की नीति पर ‘सीएनबीसी-आवाज़’ के संवाददाता हेमंत घई से बात की।
No comments:
Post a Comment