Thursday 15 November, 2007

सेंसेक्स ने फिर लगाई ऊंची छलांग

मुंबईः अमेरिकी लोन संकट के बादल छंटने के बाद दुनिया के बाजारों में तेजी की खबरों के बीच बुधवार को देश के शेयर बाजारों ने अंकों के हिसाब से एक दिन की सर्वाधिक बढ़त के साथ ऊंची छलांग लगाई। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक 894 अंक यानी लगभग 5 फीसदी और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 242 अंक यानी करीब 4 फीसदी ऊपर चला गया।

अमेरिकी कंपनियों के आला अधिकारियों के निवेशकों को देश की बैंक प्रणाली की मजबूती का एक बार फिर से भरोसा दिलाए जाने से ऋण संकट को लेकर चिंता कम होने के कारण विश्व बाजारों में तेजी आ गई। तेल एवं गैस, धातु, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली का जोर रहने से शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। देश में अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को लेकर वामपंथी दलों के नरम पड़ जाने की खबरों से भी बाजार को अच्छा समर्थन मिला। इसके अलावा इस रिपोर्ट का भी शेयर बाजारों पर सकारात्मक असर पड़ा कि कई प्रमुख विदेशी निवेशक बाजार नियामक सेबी के पास एफआईआई के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर रहे हैं। लिवाली का इतना जोर रहा कि सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे। बीएसई में कुल 2,850 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। उनमें से 2024 यानी 71.02 फीसदी लाभ में रहीं और सिर्फ 764 यानी 26.81 फीसदी के शेयर नीचे आए।

No comments: