Wednesday, 12 March 2008

आरईसी 24 रुपए प्रीमियम पर सूचीबद्ध

सार्वजनिक क्षेत्र की रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन (आरईसी) का शेयर आज अपने इश्यू मूल्य 105 रुपए प्रति शेयर के मुकाबले 24.50 रुपए के प्रीमियम के साथ 129.50 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ, जो विश्लेषकों की उम्मीद के मुताबिक ही रहा।

बीएसई पर शेयर 125 रुपए पर खुला।

No comments: