Wednesday, 12 March 2008

शेयर बाजार मामूली बढ़त पर बंद

देश के शेयर बाजार में आज एक बेहद निराशाजनक कारोबार देखने को मिला। सुबह एक समय लगभग 600 अंक तक की बढ़त दिखाने वाला सेंसेक्स कारोबार समाप्त होने पर मात्र चार अंक ऊपर बंद हो सका। यही हाल निफ्टी का भी रहा जो अपने ऊपरी स्तर से लगभग 150 अंक खिसकते हुए कुल : अंक की बढ़त पर ही बंद हुआ।

इससे पहले सुबह भारतीय शेयर बाजारों ने वैश्विक शेयर बाजारों से संकेत लेते हुए एक मजबूत शुरुआत की। भारतीय बाजारों में यह तेजी अमेरिकी बाजार से मिली उस खबर के बाद आई जिसमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि वो बैंक और ऋणदाताओं के लिए 200 अरब डॉलर (करीब 8,000 अरब रुपए) की रकम का बंदोबस्त करेगा। इस खबर ने बाजार में जान डाल दी। इसी खबर के असर से आज एशियाई बाजार भी उछले।

लेकिन अपने ऊपरी स्तरों पर भारतीय बाजार टिक नहीं सके और काफी महंगे स्तर पर खरीदारी करने वाले निवेशक तथा बाजार में काफी समय से फंसे लोग बिकवाली करते नजर आए। इसी के नतीजतन शेयर बाजार अपने ऊपरी स्तरों से खिसके।

आज बीएसई पर अचल सम्पत्ति फार्मा क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुए। सम्पत्ति सूचकांक एक समय छः फीसदी से भी ज्यादा की तेजी दिखा रहा था। बैंकिंग, पूंजीगत वस्तु, तेल गैस क्षेत्र बढ़ने वाले अन्य सूचकांक रहे जो हल्की तेजी पर बंद हुए।

आईटी धातु सूचकांक दो-दो फीसदी से ज्यादा और टिकाऊ उपभोक्ता, एफएमसीजी तकनीकी क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर रहे।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से सिप्ला, ग्रासिम, रिलायंस एनर्जी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, रैनबैक्सी, ओएनजीसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, और रिलायंस के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त लेकर बंद हुए। गिरावट वाले शेयर में टाटा स्टील, हिंडाल्को, डीएलएफ, एसबीआई, सत्यम कम्प्यूटर्स, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, रिलायंस कम्युनिकेशन, आईटीसी और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर शामिल रहे।

कारोबार की समाप्ति पर

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16127.98 के स्तर पर 4.83 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,872.00 के स्तर पर 6.10 अंक ऊपर बंद हुआ।

दोपहर 4:02 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,097.90 के स्तर पर 25.93 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,862.65 के स्तर पर 3.25 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

दोपहर 2:55 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,197.90 के स्तर पर 74.75 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,910.75 के स्तर पर 44.85 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

भारतीय बाजारों में यह तेजी अमेरिकी बाजार से आई उस खबर के बाद आई है जिसमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि वो बैंक और ऋणदाताओं के लिए 200 अरब डॉलर (करीब 8,000 अरब रुपए) की रकम का बंदोबस्त करेगा। इस खबर ने बाजार में जान डाल दी। इसी खबर के असर से आज एशियाई बाजार भी उछले हैं।

बीएसई पर फिलहाल अचल सम्पत्ति क्षेत्र तीन फीसदी से ज्यादा, बैंकिंग क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा तथा पूंजीगत वस्तु, फार्मा, तेल गैस, पीएसयू और ऊर्जा क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा की मजबूती पर हैं। धातु, ऑटो, एफएमसीजी, तकनीकी और आईटी क्षेत्र में कमजोरी है।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में रिलायंस एनर्जी, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, रैनबैक्सी, भेल, रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं। गिरावट वाले शेयर में टाटा स्टील, हिंडाल्को, इंफोसिस, सत्यम कम्प्यूटर्स, टाटा मोटर्स, एसबीआई, डीएलएफ, रिलायंस कम्युनिकेशन, मारुति सुजुकी, अम्बुजा सीमेंट, आईटीसी और एसीसी शामिल हैं।

दोपहर 1:48 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,376.57 के स्तर पर 253.42 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,936.70 के स्तर पर 70.80 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

बीएसई पर फिलहाल अचल सम्पत्ति क्षेत्र पांच फीसदी से ज्यादा, बैंकिंग क्षेत्र तीन फीसदी से ज्यादा, तथा पूंजीगत वस्तु, तेल गैस और ऊर्जा क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा की मजबूती पर हैं। धातु, ऑटो और आईटी क्षेत्र में हल्की कमजोरी है।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में रिलायंस एनर्जी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, ग्रासिम, एलएंडटी, रैनबैक्सी, रिलायंस, भेल और भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं। गिरावट वाले शेयर में हिंडाल्को, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, सत्यम कम्प्यूटर्स, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, अम्बुजा, एसीसी और रिलायंस कम्युनिकेशन शामिल हैं।

दोपहर 12:40 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,266.75 के स्तर पर 143.60 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,896.25 के स्तर पर 30.35 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

बीएसई पर फिलहाल अचल सम्पत्ति क्षेत्र पांच फीसदी से ज्यादा, बैंकिंग पूंजीगत वस्तु, टिकाऊ उपभोक्ता, फार्मा, तेल गैस और ऊर्जा क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की मजबूती पर हैं। धातु क्षेत्र में हल्की कमजोरी है।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस एनर्जी, सिप्ला, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, रैनबैक्सी, ग्रासिम, भारती एयरटेल और रिलायंस के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं। गिरावट वाले शेयर में हिंडाल्को, टाटा स्टील, एसीसी, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एसबीआई, अम्बुजा सीमेंट, सत्यम कम्प्यूटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस कम्युनिकेशन शामिल हैं।

सुबह 11:51 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,469.26 के स्तर पर 346.11 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,951.50 के स्तर पर 85.60 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

बीएसई पर फिलहाल अचल सम्पत्ति क्षेत्र छः फीसदी से ज्यादा, बैंकिंग पूंजीगत वस्तु क्षेत्र तीन फीसदी से ज्यादा तथा टिकाऊ उपभोक्ता, फार्मा, तेल गैस और ऊर्जा क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा की मजबूती दिखा रहे हैं। धातु क्षेत्र में हल्की कमजोरी है।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में रिलायंस एनर्जी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, भेल, सिप्ला, रैनबैक्सी, ग्रासिम, रिलायंस और डीएलएफ के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं। गिरावट वाले शेयर में हिंडाल्को, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, सत्यम कम्प्यूटर्स, अम्बुजा सीमेंट, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एसीसी शामिल हैं।

सुबह 11:09 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,468.16 के स्तर पर 345.01 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,945.80 के स्तर पर 79.90 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

बीएसई पर फिलहाल अचल सम्पत्ति क्षेत्र छः फीसदी से ज्यादा, बैंकिंग पूंजीगत वस्तु क्षेत्र तीन फीसदी से ज्यादा तथा फार्मा, तेल गैस और ऊर्जा क्षेत्र दो फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। हालांकि धातु क्षेत्र में हल्की कमजोरी है।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में रिलायंस एनर्जी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, ग्रासिम, रैनबैक्सी, भेल, रिलायंस, सिप्ला और डीएलएफ के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं। गिरावट वाले शेयर में हिंडाल्को, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, अम्बुजा सीमेंट और एसबीआई शामिल हैं।

सुबह 9:56 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,677.59 के स्तर पर 554.44 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5010.35 के स्तर पर 144.45 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में केवल टाटा स्टील का शेयर कमजोरी दिखा रहा है, जबकि एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पांच फीसदी से भी ज्यादा की तेजी पर खुले हैं। रिलायंस एनर्जी, भेल, सत्यम कम्प्यूटर्स, डीएलएफ, विप्रो, एचडीएफसी और रिलायंस के शेयर भी काफी बढ़त पर हैं।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार आज काफी अच्छा कारोबार कर रहे हैं। यहां हांगकांग का हैंगसेंग 2.84 फीसदी यानी 653.36 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। जापान के निक्केई में 2.70 फीसदी यानी 341.56 अंकों की तेजी है। ताइवान का ताइवान व्हेटेड 1.83 फीसदी यानी 153.50 अंक चढ़ा है। दक्षिण कोरिया का सिओल कम्पोजिट 2.14 फीसदी यानी 35.16 अंक चढ़ा है। सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स 2.64 फीसदी यानी 75.58 अंक ऊपर है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजारों ने अच्छी रैली देखी। डाओ जोंस 416.66 अंक ऊपर 12,156.81 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक 86.42 अंक चढ़कर 2,255.76 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी500 सूचकांक 47.28 अंक ऊपर 1,320.65 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: