Monday, 10 March 2008

दस कम्पनियों का शेयर कारोबार निलम्बित

मुम्बई। मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) ने सूचीबद्धता से सम्बंधित प्रावधानों को पूरा नहीं करने के कारण दस कम्पनियों के शेयरों में कारोबार निलम्बित कर दिया है।

बीएसई की विज्ञप्ति के अनुसार एसीआई इंफोकॉम लिमिटेड, एडवांस पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, यूनिवर्सल आर्ट्स लिमिटेड, कटवा उद्योग लिमिटेड, कीर्ति फिनवेस्ट लिमिटेड, महाराष्ट्र इंड्रस्ट्रियल लीजिंग एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड, नवकार बिल्डर्स लिमिटेड, ओटको इंटरनेशनल लिमिटेड, रास प्रोपैक लेकिपेक लिमिटेड एवं सौभाग्य मीडिया लिमिटेड के शेयरों का कारोबार निलम्बित किया गया है।

No comments: