Monday, 31 March 2008

बाजारः कारोबार लड़खड़ाया

सेंसेक्स 16 हजार के नीचे पहुंचा

बाजार की गिरावट धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। सेंसेक्स अब 16 हजार के नीचे पहुंच चुका है।

10.42 बजे

सेंसेक्स 446 अंक गिरकर 15,924 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 126 अंक गिरकर 4,815 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

गिरने वाले शेयरों में कैर्न इंडिया, डीएलएफ, इंफोसिस, एसबीआई, आरपीएल, एलएंडटी, रिलायंस एनर्जी, विप्रो, यूनिटेक आदि शामिल थे। जबकि सिपला, ओएनजीसी और भारती एयरटेल बढ़त बनाने में कामयाब रहे हैं।

आज एशियाई बाजारों में भी काफी कमजोरी देखी जा रही है। हेंग-सेंग 1.12 फीसदी नीचे है। जबकि निक्केई 1.5 फीसदी नीचे है। और ताइवान 1.19 फीसदी नीचे है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स हल्की बढ़त बनाने के कामयाब रहा है। कोरिया बिना घटाव-बढ़ाव के कारोबार कर रहा है।

विदेशी बाजारों से मिल रहे खराब संकेतों से भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में ही बुरी तरह लड़खड़ा गया। सेंसेक्स खुलने के साथ ही 200 अंक का गोता खा गया। अचल संपत्ति क्षेत्र, बैंकिंग तकनीकि क्षेत्र के स्टॉक ने कमजोर शुरुआत की है।

10.02 बजे

सेंसेक्स 259 अंक नीचे 16,112 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। और निफ्टी 69 अंक नीचे 4,872 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इस दौरान बढ़ने वाले शेयरों की संख्या 1979 थी जबकि गिरने वाले शेयरों की संख्या 1012 थी। और 73 शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहे थे।

No comments: