Friday, 7 March 2008

शेयर बाजारों की हालत खराब

आज देश के शेयर बाजारों ने वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट के बाद एक बेहद कमजोर शुरुआत की है। सेंसेक्स इस समय 523 अंक तक की गिरावट दिखा रहा है, निफ्टी में यह गिरावट 146 अंकों की है और यह 4,800 के स्तर के भी नीचे जा चुका है। सेंसेक्स भी अब 16,000 के स्तर के नीचे जाने की फिराक में है।

बीएसई पर अब बैंकिंग, ऊर्जा, अचल सम्पत्ति क्षेत्र पांच फीसदी से ज्यादा नीचे हैं। ऑटो, टिकाऊ उपभोक्ता पूंजीगत वस्तु, आईटी, पीएसयू और तकनीकी सूचकांक भी तीन फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। बाकी क्षेत्रीय सूचकांक भी कम से कम दो फीसदी की गिरावट झेल रहे हैं और बीएसई पर कोई भी सूचकांक बढ़त पर नहीं है। मिडकैप सूचकांक तकरीबन साढ़े चार फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक लगभग चार फीसदी गिरे हैं।

तीस शेयर वाले सेंसेक्स में रिलायंस एनर्जी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, डीएलएफ, मारुति सुजुकी, रिलायंस कम्युनिकेशन, हिंडाल्को, सत्यम कम्प्यूटर्स, बजाज ऑटो और एसबीआई के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में हैं। यहां कोई भी शेयर बढ़त पर नहीं है।

सुबह 10:22 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,019.07 के स्तर पर 523.01 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,774.90 के स्तर पर 146.50 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:57 बजे

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर सभी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट पर खुले हैं। अचल सम्पत्ति क्षेत्र चार फीसदी से ज्यादा जबकि बैंकिंग व ऊर्जा क्षेत्र तीन फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। बाकी क्षेत्रीय सूचकांकों में भी कम से कम एक फीसदी की कमजोरी है। मिडकैप सूचकांक भी करीब ढाई फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक करीब दो फीसदी टूटा है।

इस समय सेंसेक्स का कोई भी शेयर बढ़त पर नहीं है।

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,100.13 के स्तर पर 441.95 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4803.35 के स्तर पर 118.05 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार आज काफी गिरावट पर हैं। यहां हांगकांग का हैंगसेंग 756.19 अंक गिरकर 22,586.54 अंक के स्तर पर है। ताइवान का ताइवान व्हेटेड 1.23 फीसदी गिरा है। जापान के निक्केई में 3.33 फीसदी की नर्मी है। दक्षिण कोरिया का सिओल कम्पोजिट 2.46 फीसदी गिरा है। सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स 2.28 फीसदी नीचे था।

अमेरिकी बाजार

कल अमेरिकी बाजार बेहद बुरी तरह गिरे। कल डाओ जोंस 214.60 अंक गिरकर 12,040.39 के स्तर पर रुका। वहीं नैस्डेक 52.31 अंक नीचे 2,220.50 के स्तर पर और एसएंडपी500 सूचकांक 29.36 अंक नीचे 1,304.34 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: