नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में कल एक बार फिर काले सोमवार का कहर बरपा और एक झटके में निवेशकों की गाढ़ी कमाई के तीन लाख 559 करोड़ रुपए डूब गए।
ग्लोब कैपिटल मार्केट के विश्लेषक विकास आहूजा ने यूनीवार्ता को बताया कि बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय कुल बाजार पूंजीकरण 49 लाख 34 हजार 683 करोड़ रूपए था जो आज सत्र की समाप्ति के पश्चात 46 लाख 34 हजार 124 करोड़ रुपए रह गया।
पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में सिर्फ आज के कारोबार में निवेशकों के तीन लाख 559 करोड़ रुपए डूब गए। गौरतलब है कि बीएसई के सेंसेक्स में आज इसके इतिहास की दूसरी बड़ी 951.30 अंक की गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 243 अंक टूटा।
ग्लोब कैपिटल मार्केट के विश्लेषक विकास आहूजा ने यूनीवार्ता को बताया कि बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय कुल बाजार पूंजीकरण 49 लाख 34 हजार 683 करोड़ रूपए था जो आज सत्र की समाप्ति के पश्चात 46 लाख 34 हजार 124 करोड़ रुपए रह गया।
पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में सिर्फ आज के कारोबार में निवेशकों के तीन लाख 559 करोड़ रुपए डूब गए। गौरतलब है कि बीएसई के सेंसेक्स में आज इसके इतिहास की दूसरी बड़ी 951.30 अंक की गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 243 अंक टूटा।
No comments:
Post a Comment