Saturday 8 March, 2008

सबकी निगाहें फेड की बैठक पर

सभी की निगाहें 18 मार्च को फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक पर टिकी हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में क्या जोखिम है और उससे बचने के लिए नीतिनिर्माता क्या कदम उठाते हैं इस पर सबकी नजर है।

फेडरल रिजर्वबैंक ऑफ न्यूयॉर्क के अध्यक्ष टिमोथी गिथनर्म ने कहा कि आवास क्षेत्र की खराब स्थिति ने पूरे वित्तीय क्षेत्र पर दबाव बना रखा है। इसलिए मौद्रिक नीति और इस जोखिम से बचने के लिए जो कदम उठाए गए हैं और जो उठाए जा सकते हैं उसे सही रुप से देखना बहुत महत्वपूर्ण होगा।

मेसिरो फाइनेंशियल के मुख्य अर्थशास्त्री डिएन स्वॉन्क ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि रोजगार आंकड़े कैसे आते हैं। आंकड़े के आने के पहले ही ब्याज दर में कटौती करना उनके लिए कुछ मुश्किल होता। अब कल रोजगार आंकड़े आने वाले है और यह ब्याज दर में कटौती का पूरा मौका होगा।


उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगली बैठक में 0.75 फीसदी की कटौती की जा सकती है। नीति बनाने वालों को मुद्रा स्फीति की पूरी समझ और चिंता भी है। लेकिन इनके पास यही एक सबसे मजबूत हथियार है जिसका वो उपयोग करते रह सकते हैं।

No comments: