दो दिनों की गिरावट के बाद आज देश के शेयर बाजारों में कुछ चमक लौटी और वे कारोबार की समाप्ति बढ़त पर करने में कामयाब रहे। आज की इस बढ़त के पीछे अचल सम्पत्ति, पूंजीगत वस्तु और ऊर्जा, पीएसयू, तेल व गैस और टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र के शेयरों में आई खरीद का हाथ रहा। आज सेंसेक्स 199 अंक ऊपर और निफ्टी 65 अंक ऊपर बंद हुआ।
यहां बीएसई पर अचल सम्पत्ति क्षेत्र छः फीसदी से ज्यादा तथा पूंजीगत वस्तु और ऊर्जा क्षेत्र पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी पर रहा। तेल व गैस और पीएसयू सूचकांक तीन फीसदी से ज्यादा ऊपर रहे। हालांकि आईटी और तकनीकी सूचकांक गिरावट पर ही बंद हुए।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में डीएलएफ, एलएंडटी, एसीसी, रैनबैक्सी, बजाज ऑटो, भेल, एनटीपीसी, अम्बुजा सीमेंट, रिलायंस और हिंडाल्को के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं।
गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, सत्यम कम्प्यूटर्स, एचडीएफसी, सिप्ला, विप्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस कम्युनिकेशन और टीसीएस के शेयर सबसे आगे रहे।
कारोबार की समाप्ति पर
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,123.15 के स्तर पर 199.43 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,865.90 के स्तर पर 65.50 अंक ऊपर बंद हुआ।
दोपहर 3:13 बजे
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,106.93 के स्तर पर 183.21 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,861.00 के स्तर पर 60.60 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
यहां बीएसई पर अचल सम्पत्ति क्षेत्र छः फीसदी से ज्यादा और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र चार फीसदी से ज्यादा की तेजी पर है। ऊर्जा, तेल व गैस और पीएसयू सूचकांक तीन फीसदी से ज्यादा ऊपर हैं। हालांकि आईटी और तकनीकी सूचकांक अब भी गिरावट पर ही हैं।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में डीएलएफ, एलएंडटी, एसीसी, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, रैनबैक्सी, अम्बुजा सीमेंट, रिलायंस, भेल और ओएनजीसी के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं।
गिरने वाले शेयरों में सत्यम कम्प्यूटर्स, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, हिंडाल्को और टीसीएस के शेयर सबसे आगे हैं।
दोपहर 12:48 बजे
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,085.70 के स्तर पर 161.98 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,854.65 के स्तर पर 54.25 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
यहां अचल सम्पत्ति क्षेत्र छः फीसदी से ज्यादा और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र चार फीसदी से ज्यादा की तेजी पर है। ऊर्जा और पीएसयू सूचकांक में तीन फीसदी से ज्यादा की बढ़त है जबकि टिकाऊ उपभोक्ता, तेल व गैस सूचकांक दो फीसदी से ज्यादा ऊपर हैं। हालांकि आईटी और तकनीकी सूचकांक अब भी गिरावट पर ही हैं।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में एलएंडटी, डीएलएफ, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, भेल, एसीसी, ग्रासिम और एसबीआई के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं।
गिरने वाले शेयरों में सत्यम कम्प्यूटर्स, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, सिप्ला, टाटा मोटर्स, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस और रैनबैक्सी के शेयर सबसे आगे हैं।
सुबह 11:30 बजे
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,021.61 के स्तर पर 97.89 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,831.40 के स्तर पर 31.00 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
यहां अचल सम्पत्ति पांच फीसदी से ज्यादा और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र चार फीसदी से ज्यादा की तेजी पर है। टिकाऊ उपभोक्ता, ऊर्जा और पीएसयू सूचकांक में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। हालांकि आईटी और तकनीकी सूचकांक अब भी गिरावट पर ही हैं।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में एलएंडटी, डीएलएफ, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, ओएनजीसी, ग्रासिम, एसबीआई, भेल, अम्बुजा सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं।
गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, सत्यम कम्प्यूटर्स, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, सिप्ला, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर सबसे आगे हैं।
सुबह 10:37 बजे
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,042.32 के स्तर पर 118.60 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,826.70 के स्तर पर 26.30 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
बाजारों में यह बढ़त पूंजीगत वस्तु, ऊर्जा, तेल व गैस, सीमेंट और फार्मा क्षेत्र के शेयरों में आई खरीद के बूते लौटी है। यहां अचल सम्पत्ति और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र तीन फीसदी से ज्यादा और टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है। ऊर्जा और पीएसयू क्षेत्र में भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी है। लेकिन ऑटो, आईटी और तकनीकी सूचकांक गिरावट पर ही हैं।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में डीएलएफ, एलएंडटी, भेल, एनटीपीसी, आईटीसी, रिलायंस एनर्जी, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और ग्रासिम के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं।
सुबह 9:56 बजे
शेयर बाजार आज भी गिरावट पर खुले हैं। अमेरिकी शेयर बाजारों में कल बिकवाली का दबाव आया था और आज एशियाई बाजारों से भी कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। इस समय सेंसेक्स 184 और निफ्टी 64 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में केवल एफएमसीजी सूचकांक मामूली बढ़त पर है। बाकी क्षेत्रों में बैंकिंग, पूंजीगत वस्तु, धातु, तेल व गैस, ऊर्जा, पीएसयू, अचल सम्पत्ति और तकनीकी सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर हैं।
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,739.04 के स्तर पर 184.68 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,736.05 के स्तर पर 64.35 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजार आज काफी मिलाजुला कारोबार कर रहे हैं। यहां जापान के निक्केई में 0.14 फीसदी यानी 17.20 अंकों की तेजी है। ताइवान का ताइवान व्हेटेड 0.26 फीसदी यानी 21.93 अंक चढ़ा है। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.40 फीसदी यानी 317.45 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया का सिओल कम्पोजिट 0.12 फीसदी यानी 1.96 अंक गिरा है। सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स 0.86 फीसदी यानी 24.37 अंक नीचे था।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजार कल लगातार तीसरे दिन गिरते हुए 2006 के बाद के न्यूनतम स्तर पर चले गए। डाओ जोंस 153.54 अंक या 1.29 फीसदी गिर गया। नैस्डेक 43.15 अंक गिरकर 2169.34 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी500 सूचकांक 20 अंक गिरकर 1273.37 के स्तर पर बंद हुआ।
यहां बीएसई पर अचल सम्पत्ति क्षेत्र छः फीसदी से ज्यादा तथा पूंजीगत वस्तु और ऊर्जा क्षेत्र पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी पर रहा। तेल व गैस और पीएसयू सूचकांक तीन फीसदी से ज्यादा ऊपर रहे। हालांकि आईटी और तकनीकी सूचकांक गिरावट पर ही बंद हुए।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में डीएलएफ, एलएंडटी, एसीसी, रैनबैक्सी, बजाज ऑटो, भेल, एनटीपीसी, अम्बुजा सीमेंट, रिलायंस और हिंडाल्को के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं।
गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, सत्यम कम्प्यूटर्स, एचडीएफसी, सिप्ला, विप्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस कम्युनिकेशन और टीसीएस के शेयर सबसे आगे रहे।
कारोबार की समाप्ति पर
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,123.15 के स्तर पर 199.43 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,865.90 के स्तर पर 65.50 अंक ऊपर बंद हुआ।
दोपहर 3:13 बजे
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,106.93 के स्तर पर 183.21 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,861.00 के स्तर पर 60.60 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
यहां बीएसई पर अचल सम्पत्ति क्षेत्र छः फीसदी से ज्यादा और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र चार फीसदी से ज्यादा की तेजी पर है। ऊर्जा, तेल व गैस और पीएसयू सूचकांक तीन फीसदी से ज्यादा ऊपर हैं। हालांकि आईटी और तकनीकी सूचकांक अब भी गिरावट पर ही हैं।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में डीएलएफ, एलएंडटी, एसीसी, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, रैनबैक्सी, अम्बुजा सीमेंट, रिलायंस, भेल और ओएनजीसी के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं।
गिरने वाले शेयरों में सत्यम कम्प्यूटर्स, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, हिंडाल्को और टीसीएस के शेयर सबसे आगे हैं।
दोपहर 12:48 बजे
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,085.70 के स्तर पर 161.98 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,854.65 के स्तर पर 54.25 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
यहां अचल सम्पत्ति क्षेत्र छः फीसदी से ज्यादा और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र चार फीसदी से ज्यादा की तेजी पर है। ऊर्जा और पीएसयू सूचकांक में तीन फीसदी से ज्यादा की बढ़त है जबकि टिकाऊ उपभोक्ता, तेल व गैस सूचकांक दो फीसदी से ज्यादा ऊपर हैं। हालांकि आईटी और तकनीकी सूचकांक अब भी गिरावट पर ही हैं।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में एलएंडटी, डीएलएफ, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, भेल, एसीसी, ग्रासिम और एसबीआई के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं।
गिरने वाले शेयरों में सत्यम कम्प्यूटर्स, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, सिप्ला, टाटा मोटर्स, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस और रैनबैक्सी के शेयर सबसे आगे हैं।
सुबह 11:30 बजे
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,021.61 के स्तर पर 97.89 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,831.40 के स्तर पर 31.00 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
यहां अचल सम्पत्ति पांच फीसदी से ज्यादा और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र चार फीसदी से ज्यादा की तेजी पर है। टिकाऊ उपभोक्ता, ऊर्जा और पीएसयू सूचकांक में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। हालांकि आईटी और तकनीकी सूचकांक अब भी गिरावट पर ही हैं।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में एलएंडटी, डीएलएफ, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, ओएनजीसी, ग्रासिम, एसबीआई, भेल, अम्बुजा सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं।
गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, सत्यम कम्प्यूटर्स, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, सिप्ला, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर सबसे आगे हैं।
सुबह 10:37 बजे
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,042.32 के स्तर पर 118.60 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,826.70 के स्तर पर 26.30 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
बाजारों में यह बढ़त पूंजीगत वस्तु, ऊर्जा, तेल व गैस, सीमेंट और फार्मा क्षेत्र के शेयरों में आई खरीद के बूते लौटी है। यहां अचल सम्पत्ति और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र तीन फीसदी से ज्यादा और टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है। ऊर्जा और पीएसयू क्षेत्र में भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी है। लेकिन ऑटो, आईटी और तकनीकी सूचकांक गिरावट पर ही हैं।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में डीएलएफ, एलएंडटी, भेल, एनटीपीसी, आईटीसी, रिलायंस एनर्जी, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और ग्रासिम के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं।
सुबह 9:56 बजे
शेयर बाजार आज भी गिरावट पर खुले हैं। अमेरिकी शेयर बाजारों में कल बिकवाली का दबाव आया था और आज एशियाई बाजारों से भी कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। इस समय सेंसेक्स 184 और निफ्टी 64 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में केवल एफएमसीजी सूचकांक मामूली बढ़त पर है। बाकी क्षेत्रों में बैंकिंग, पूंजीगत वस्तु, धातु, तेल व गैस, ऊर्जा, पीएसयू, अचल सम्पत्ति और तकनीकी सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर हैं।
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,739.04 के स्तर पर 184.68 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,736.05 के स्तर पर 64.35 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजार आज काफी मिलाजुला कारोबार कर रहे हैं। यहां जापान के निक्केई में 0.14 फीसदी यानी 17.20 अंकों की तेजी है। ताइवान का ताइवान व्हेटेड 0.26 फीसदी यानी 21.93 अंक चढ़ा है। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.40 फीसदी यानी 317.45 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया का सिओल कम्पोजिट 0.12 फीसदी यानी 1.96 अंक गिरा है। सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स 0.86 फीसदी यानी 24.37 अंक नीचे था।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजार कल लगातार तीसरे दिन गिरते हुए 2006 के बाद के न्यूनतम स्तर पर चले गए। डाओ जोंस 153.54 अंक या 1.29 फीसदी गिर गया। नैस्डेक 43.15 अंक गिरकर 2169.34 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी500 सूचकांक 20 अंक गिरकर 1273.37 के स्तर पर बंद हुआ।
No comments:
Post a Comment