Thursday, 6 March 2008

मैक्स न्यूयॉर्क लाइफ स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में

चंडीगढ़। निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कम्पनी मैक्स न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस ने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए देश मेंलाइफलाइननाम से स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में उतरने की घोषणा की।


कम्पनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एजेंसी प्रमुख (पूर्वोत्तर) कैनेथ सान्नू ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लाइफलाइन के तहत तीन स्वास्थ्य बीमा श्रृंखलाएं शुरू की गई हैं और ग्राहक इनमें से जरूरत के अनुसार चयन कर सकता है।

उन्होंने दावा किया कि कम्पनी की स्वास्थ्य योजनाएं इस क्षेत्र की प्रतियोगी कम्पनियों के मुकाबले कहीं बेहतर हैं जहां बाजिब प्रीमियम पर ज्यादा से ज्यादा बीमारियों पर बचाव दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीमा योजना दस वर्ष अवधि की होगी तथा प्रथम पांच वर्षों में कोईक्लेम होने पर छठे वर्ष से आगे प्रीमियम में 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

सान्नू ने कहा कि कम्पनी के इस समय देश में 35,000 एजेंट हैं जिन्हें वर्ष 2011 तक दो लाख करने तथा कम्पनी के 155 शहरों में कार्यालयों की मौजूदा संख्या 233 से 500 करने का लक्ष्य रखा गया है।

No comments: