Monday 31 March, 2008

शेयर बाजार:महंगाई, विदेशी रुख असर डालेंगे

मुंबई। बीते सप्ताह पिछले पांच महीने के दौरान सबसे लंबी छलांग लगाने वाले देश के शेयर बाजारों की चाल इस हफ्ते महंगाई को काबू करने और विदेशी बाजारों के रुख पर निर्भर करेगी।

महंगाई दर ने सरकार के होश उड़ाए

उन्नतीस मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में शेयर बाजारों में पिछले तीन सप्ताह से चली रही गिरावट विदेशी निवेशकों की सक्रियता से थमी।

बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स सप्ताह में बीते पांच माह के दौरान एक हफ्ते की सर्वाधिक 1376.46 अंक अर्थात 9.19 प्रतिशत की बढत के साथ 16371.29 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 4942 अंक पर 368.05 अंक अर्थात 8.04 प्रतिशत ऊपर रहा

दिल्ली शेयर बाजार के पूर्व अध्यक्ष और ग्लोब कैपीटल मार्केट्स के प्रमुख अशोक अग्रवाल की राय में महंगाई की दर में तीव्र बढोतरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि देखना यह है कि सरकार इसे काबू में करने के लिए क्या- क्या उपाय करती है


श्री अग्रवाल कहते हैं कि इसके साथ ही शेयर बाजारों का रुख अंतर्राष्ट्रीय बाजार की चाल पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा। उनका कहना है कि वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने जिस तरह से मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए तीव्र आर्थिक विकास दर के साथ भी कुछ समझौता करने की बात कही है। इससे इस बात का आभास मिलता है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों को और कस सकता है

महंगाई की दर 15 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में 59 सप्ताह के उच्च स्तर 6.68 प्रतिशत पर पहुंच गई है और इसे लेकर सरकार सकते में है। वित्त मंत्री और पी चिदम्बरम तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने महंगाई को काबू में करने के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही है।


वायदा बाजार:

बीते सप्ताह शेयर गुरुवार को माह के वायदा एवं विकल्प कारोबार का निपटान होना था, जिसे देखते हुए पहले दो दिन के दौरान शेयर बाजारों ने अच्छी दौड़ लगाई मंगलवार को सेंसेक्स ने अपने इतिहास की अंकों के लिहाज से दूसरी बडी 928.09 अंक की बढत हासिल की बुधवार और बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में कारोबारियों के सौदे पूरे करने में व्यस्त रहने से गतिविधियां कुछ कम रहीं।

बाजारः चौथी तिमाही नतीजों पर नजर


शुक्रवार को महंगाई की दर में जोरदार वृद्धि के बावजूद विश्व बाजारों की तेजी के बूते सेंसेक्स ने तिहरा शतक जमाया। बीते सप्ताह के पांच कारोबारी दिवस में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने तीन दिन लिवाली का बाजार को उठाने में खासा योगदान किया। सप्ताह के पहले तीन कारोबारी दिवसों ने 2227 करोड रुपए की लिवाली की। मार्च माह के दौरान 26 मार्च तक इनका कुल निकासी 772.90 करोड रुपए और इस वर्ष 11749.30 करोड रुपए की रही पिछले साल विदेशी निवेशकों ने 17 अरब डालर से अधिक का निवेश किया था

साझा कोषों ने 26 मार्च तक 2173.50 रुपए की शुद्ध बिकवाली की

सेंसेक्स के अलावा बीएसई के मझौली और लघु कंपनियों के शेयरों को भी खूब समर्थन देखने को मिला इससे इन सूचकांकों में क्रमश 558.69 तथा 679.78 अंक की जोरदार बढोतरी रही।

No comments: