Wednesday, 5 March 2008

‘कमोडिटी’ बाजार पर कर न लगाएं

सरकार ने बजट में ‘कमोडिटी’ पर ‘ट्रांजैक्शन’ कर और एक्सचेंज पर 12 फीसदी सेवाकर लगा दिया है। इससे वॉल्यूम (मात्रा) काफी गिरेगा और एक्सचेंज के साथ ही कारोबारियों को भी नुकसान होगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह का कर लगाने के लिए यह जल्दबाजी होगी क्योंकि कमोडिटी बाजार अभी पूरी तरह परिपक्व नहीं हुआ है। इससे वॉल्यूम काफी गिरेगा। सरकार को इस प्रस्ताव को वापस ले लेना चाहिए।

No comments: