Wednesday 26 March, 2008

बाजारः कमजोर पड़ रहे हैं

बाजारः नर्मी का माहौल

बड़े शेयरों में खरीदारों की रुझान में कमी से आज सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ी कमजोरी देखी जा रही है। फिलहाल ( 1.15 बजे) सेंसेक्स 146 अंक नीचे है।

वहीं छोटे और मझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। स्मॉलकैप सूचकांक तो दो फीसदी ऊपर है।


धातु क्षेत्रों का प्रदर्शन आज अच्छा है। टाटा स्टील और सेल अच्छी तेजी दिखा रहे हैं। धातु क्षेत्र का स्टॉक 1.5 फीसदी ऊपर है।

12.50 बजे


सेंसेक्स 86 अंक नीचे 16,131 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 16 अंक नीचे 4,861 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान बढ़ने वाले शेयरों की संख्या 1883 थी जबकि गिरने वाले शेयरों की संख्या 1090 थी। और 87 शेयरों में किसी तरह के बदलाव नहीं देखे जा रहे थे।

बाजार में आज सुस्ती की एक वजह यह भी कि निवेशकों की तरफ से ज्यादा खरीदारी नहीं दिखाई दे रही है। कल की तेजी के बाद बाजार संघटित हो रहा है। लेकिन इन सबके बीच छोटे शेयर बड़े शेयरों को पीछे छोड़ते हुए 1 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं।

उधर एशियाई बाजार भी कुछ अच्छे कारोबरी दिवस के बाद आज आराम फरमाता नजर रहा है। हालांकि अचल संपत्ति क्षेत्र और धातु थोड़ी तेजी दिखा रहे हैं। लेकिन आज आईटी और बैंकिंग स्टॉक कमजोर नजर रहे हैं।

हिंडाल्को, एचडीएफसी, गेल, र्स्टलाइट इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। जबकि इंफोसिस, आईसीआईसी बैंक, भारती एयरटेल में कमजोरी देखी जा रही है।


गतिशील स्टॉक इस्पात और एडलैब्स भी आज तेजी दिखा रहे हैं और मिडकैप सूचकांक को हरे रंग में बने रहने में मदद कर रहे हैं।

सुबह का कारोबार

11:25 बजे

सेंसेक्स 47 अंक ऊपर 16,264 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 0.70 अंक गिरकर 4,876.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान बढ़ने वाले शेयरों की संख्या 1952 और गिरने वाले शेयरों की संख्या 1031 थी। वहीं 77 शेयर में कोई बदलाव नहीं देखने को मिली।


09:56 बजे

सेंसेक्स 10 अंक ऊपर 16,228 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। और निफ्टी 14 अंक ऊपर 4,891 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इस दौरान बढ़ने वाले शेयरों की संख्या राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) में 249 थी जबकि गिरने वाले शेयरों की संख्या 170 थी।

बढ़ने वाले शेयरों में एबीबी, र्स्टलाइट, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, आईटीसी, जेपी एसोसिएट्स, एचयूएल, एसबीआई और रिलायंस कम्यूनिकेशन शामिल थे, जबकि गिरने वालों में आईसीआईसीआई बैंक, सेल, इंफोसिस, रिलायंस एनर्जी, टाटा पॉवर शामिल थे।

एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार देखा जा रहा है। वहीं कल अमेरिकी बाजारों में भी धीमा कारोबार ही देखा गया। डाओ जोंस कल 16 अंक गिरकर बंद हुआ। जबकि नैस्डेक 14 अंक बढ़कर बंद हुआ।

No comments: