Friday, 14 March 2008

‘सबप्राइम’ टलने के आसार, डाओ चमका

अमेरिकी बाजारों में कल बढ़त देखी गई। रेटिंग एजेंसी ‘स्टैंडर्ड एंड पूअर’ ने सबप्राइम संकट जल्द खत्म होने की उम्मीद जताई है।

कल डाओ जोंस 35 अंक चढ़कर 12,145 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डेक 19 अंक बढ़कर 2,263 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी500 6 अंक की बढ़त के साथ 1,315 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: