Wednesday 19 March, 2008

अमेरिकी बाजारों की शानदार रैली

कल अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में 0.75 फीसदी की कमी किए जाने के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में पिछले पांच सालों की सबसे बड़ी रैली देखने को मिली। फेड ने ब्याज दर तीन फीसदी से घटाकर 2.75 फीसदी कर दी है। साथ ही बैंक ने भविष्य के लिए महंगाई दर में कमी आने की आशा भी की है।

कल डाओ जोंस 420.41 अंक ऊपर 12,392.66 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 54.14 अंक चढ़ा और 1,330.74 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक कम्पोजिट सूचकांक ने 91.25 अंक की छलांग लगाई और यह 2,268.26 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: