Saturday, 29 March 2008

बाजार ने किया मजबूती का रुख

काफी उतार-चढ़ाव के बाद बाजार आज दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद होने में कामयाब रहा। मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) के बढ़ने वाले क्षेत्रों की बात की जाए तो इनमें धातु, पूंजीगत वस्तु, आईटी, अचल संपत्ति, उर्जा क्षेत्रों के सूचकांक शामिल रहे। इन सूचकाकों में अच्छी तेजी देखी गई।

सेंसेक्स ने भी लगाया तिहरा शतक

आज मझोले और छोटे शेयरों के सूचकांक शानदार तेजी दिखाते हुए 4 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहे। बढ़ने वाले शेयरों की कुल संख्या ने गिरने वाले शेयरों की संख्या को पीछे छोड़ दिया। आज एशियाई बाजारों ने भी अच्छी वापसी दिखाई थी इन कारणों से भी भारतीय बाजार को सहारा मिला।

कारोबार की पूर्ण समाप्ति पर सेंसेक्स 355 अंक की बढ़त के साथ 16,371 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 111 अंक की बढ़त के साथ 4,942 के स्तर पर बंद हुआ।

सुजलॉन, टाटा स्टील, केर्न इंडिया, भेल, एलएंडटी, विप्रो आदि सभी स्टॉक जबरदस्त मजबूती के साथ बंद हुए हैं। जबकि एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स में काफी गिरावट देखी गई है। बाजार धीरे-धीरे वापसी की तरफ बढ़ रहा है। सुबह से कल के स्तर के पास घूम रहे बाजार ने अच्छी मजबूती दिखानी शुरु कर दी है।

3.10 बजे

सेंसेक्स 280 अंक ऊपर 16,251 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 93 अंक ऊपर 4,924 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

No comments: