Wednesday, 12 March 2008

शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत

वैश्विक शेयर बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के आधार पर भारतीय शेयर बाजारों को भी आज एक अच्छी शुरुआत मिली है। यहां सेंसेक्स करीब 554 और निफ्टी 144 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, अचल सम्पत्ति, ऊर्जा, पूंजीगत वस्तु, टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र में खासी तेजी है। बीएसई पर कोई भी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट पर नहीं है। यहां मिडकैप स्मॉलकैप सूचकांक भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी पर खुले हैं।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में केवल टाटा स्टील का शेयर कमजोरी दिखा रहा है, जबकि एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पांच फीसदी से भी ज्यादा की तेजी पर खुले हैं। रिलायंस एनर्जी, भेल, सत्यम कम्प्यूटर्स, डीएलएफ, विप्रो, एचडीएफसी और रिलायंस के शेयर भी काफी बढ़त पर हैं।

सुबह 9:56 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16,677.59 के स्तर पर 554.44 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5010.35 के स्तर पर 144.45 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार आज काफी अच्छा कारोबार कर रहे हैं। यहां हांगकांग का हैंगसेंग 2.84 फीसदी यानी 653.36 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। जापान के निक्केई में 2.70 फीसदी यानी 341.56 अंकों की तेजी है। ताइवान का ताइवान व्हेटेड 1.83 फीसदी यानी 153.50 अंक चढ़ा है। दक्षिण कोरिया का सिओल कम्पोजिट 2.14 फीसदी यानी 35.16 अंक चढ़ा है। सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स 2.64 फीसदी यानी 75.58 अंक ऊपर है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजारों ने अच्छी रैली देखी। डाओ जोंस 416.66 अंक ऊपर 12,156.81 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक 86.42 अंक चढ़कर 2,255.76 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी500 सूचकांक 47.28 अंक ऊपर 1,320.65 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: