Thursday, 27 March 2008

अमेरिकी बाजार: दबाव बरकरार

कल डाओ जोंस 109 अंक गिरकर 12,422 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डेक 16 अंक गिरकर 2,324 के स्तर पर बंद हुआ। और ‘एसएंडपी500’ 11 अंक 1341 के स्तर पर बंद हुआ।

खराब आर्थिक आंकड़ों की वजह से यह कमजोरी आई है। अमेरिका के कोष सचिव हेनरी पॉलसन का कहना है कि वित्तिय क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए स्पष्ट नियम बनाने की जरुरत है।

No comments: