Wednesday, 12 March 2008

बड़ी खुदरा दुकानों को रोकेगा केरल

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार राज्य में खुदरा कारोबार के क्षेत्र में वॉलमार्ट और रिलायंस जैसे बड़े खिलाड़ियों के प्रवेश को रोकने के लिए कानून बनाने के पक्ष में है।

राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सी.दिवाकरण ने आज विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस संबंध में विधेयक मसौदा रखने से पहले सरकार सभी कानूनी पहलूओं से इसका अध्ययन करेगी।

दिवाकरण ने कहा कि राज्य सरकार ने 2008-09 के बजट में खुदरा क्षेत्र की बड़ी कम्पनियों पर पहले ही दस प्रतिशत का अधिभार लगा दिया है।

उन्होंने कहा कि खुदरा कारोबार में बड़ी कम्पनियों के उतरने से उत्पन्न चुनौती का मुकाबला करने के लिए 14 हजार राशन की दुकानों और ढाई हजार उचित दर दुकानों (मावेली) ढांचे को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जनता बाजार खोले जाएंगे।

No comments: