Monday 10 March, 2008

कृषि ऋण माफी से जुड़ी जानकारी शीघ्र

शिवगंगा (तमिलनाडु) वित्तमंत्री पी.चिदम्बरम ने कहा है कि किसानों के 60 हजार करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ करने के संबंध में सरकार शीघ्र ही विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएगी।

चिदम्बरम ने कल यहां एक समारोह में कहा कि देश में ऋण माफी की धारणा नई नहीं है। सरकार ने इससे पहले वर्ष 2002-03 में विश्व बाजार में लोहे के दाम घटने से स्टील उद्योग के भी ऋण माफ किए थे। उस दौरान टाटा स्टील और एस्सार समेत देश के लोहा-इस्पात उद्योग को भारी घाटा सहना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां बजट पेश करने से पहले किसानों के कृषि ऋण माफ करने की मांग कर रही थीं लेकिन घोषणा होने के बाद उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऋण माफी की घोषणा किसानों के हित में की गई है।

वित्तमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं कि ऋण माफी के लिए धन की व्यवस्था कैसे होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्णय सावधानीपूर्वक अध्ययन करने के बाद लिया गया है।

उन्होंने कहा कि ऋण माफी की व्यवस्था और तरीको की जानकारी संसद में पेश कर दी जाएगी।

No comments: