Thursday 20 March, 2008

सभी निवेशक कर सकेंगे ‘शॉर्ट सेलिंग’

सेबी ने देश के सभी संस्थागत निवेशकों को 21 अप्रैल सेशॉर्ट सेलिंगकरने की मंजूरी दे दी है। अब तक सिर्फ खुदरा निवेशक, एचएनआई (बड़ी पूंजी वाले निवेशक) और विदेशी संस्थागत निवेशक ही बाजार में शॉर्ट सेलिंग करते थे। लेकिन म्युचुअल फंड और दूसरे संस्थागत निवेशकों को इसकी इजाजत नहीं थी।

सेबीपी-नोट्सपर पुनः विचार करेगी?

पिछले साल दिसम्बर में सेबी ने इस मामले पर एक नीति बनाई थी। शॉर्ट सेलिंग के अलावा 21 अप्रैल से ही बाजार के सभी खिलाड़ियों कोस्टॉक लेंडिंग’ (स्टॉक उधार देना) औरस्टॉक बॉरोइंग’ (स्टॉक उधार लेना) को लागू करने की भी मंजूरी दे दी गई है।

No comments: