Friday, 7 March 2008

बाजार भांपकर आईपीओ लाएगी यूटीआई

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी यूटीआई एसेट मैनेजमेंट ने कहा है कि बाजार का रूख भांपकर कर ही वह प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएगी।

कम्पनी के मुख्य विपणन अधिकारी जयदीप भट्टाचार्य ने कल यहां कहा कि यूटीआई का आईपीओ बाजार पर निर्भर करेगा।

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट पूंजी बाजार में उतरने के लिए प्रारुप भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा करा चुकी है। इसके अनुसार कम्पनी दस रुपए प्रति शेयर की कीमत वाले चार करोड़ 85 लाख शेयर बेचेगी। इन शेयरों का बाजार मूल्य बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए बाद में तय किया जाएगा।

यूटीआई में भारतीय स्टेट बैंक, बड़ौदा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम की 25-25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आईपीओ आने के बाद इनकी संयुक्त हिस्सेदारी 51 प्रतिशत तक रह जाएगी। आईपीओ में यह चारों हिस्सेदार एक करोड़ 94 लाख शेयर बेचेगें।

No comments: