Tuesday 25 March, 2008

अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी

कल अमेरिकी बाजारों के लिए अच्छा दिन रहा। जेपी मॉर्गन ने बेयर स्टंर्स के लिए अपनी बोली बढ़ाकर 10 डॉलर (करीब 400 रुपए) प्रति शेयर कर दी है। इससे पहले जेपी मॉर्गन ने इसके लिए 2 डॉलर प्रति शेयर की बोली लगाई थी।

बेयर स्टंर्स अमेरिका का पांचवा सबसे बड़ा बैंक हैं। इसके बाद अमेरिकी बाजारों में कल जबरदस्त तेजी देखी गई।

कल डाओ जोंस 187 अंक की बढ़त के साथ 12,548 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डेक 68 अंक की बढ़त के साथ 2,326 के स्तर पर बंद हुआ। और ‘एसएंडपी 500’ 20 अंक ऊपर 1,349 के स्तर पर बंद हुआ।

लेकिन इन सबके बावजूद जानकारों का मानना है कि बेयर स्टंर्स को राहत मिलती नहीं दिख रही है। और अमेरिकी बाजारों में अभी मंदी खत्म नहीं हुई है।

No comments: